अहमदाबाद. गुजरात (gujarat) में भारी बारिश की वजह से बाढ़ (Flood) के हालात पैदा हो गए हैं। सड़क सैलाब बन चुकी है, जबकि घर और मकान पूरी तरह से डूब गए। मौके पर NDRF की टीम पहुंच चुकी हैं। हेलिकॉप्टर से लोगों को सही जगह पहुंचाने की कोशिश कर रहे है।
छतों पर रहने को मजबूर
बीते कुछ दिनों में बारिश (rain)की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पहले मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) फिर दिल्ली (Delhi) और गुजरात (gujarat) में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो चुके हैं। सबसे खराब स्थिति जामनगर, राजकोट और जूनागढ़ की है। यहां के 35 गांव का संपर्क (connection ) टूट चुका है। लोगों को घरों की छत पर रहकर अपनी जान बचानी पड़ रही है। NDRF की 6 टीमें और 4 हेलीकाप्टर वहां पहुंची।
मुख्यमंत्री की हाई अलर्ट मीटिंग
लगातार बारिश (continous rain) की वजह से करीब 18 फ्लाईओवर (fly over) डूब चुके है। घरों की पहली मंजिल (first floor)पानी में डूब चुकी है। लोगों को NDRF की टीम निकाल रही है। जामनगर, जूनागढ़ और राजकोट के पास की नदियों का उफान पर हैं। इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बाढ़ को लेकर हाई लेवल मीटिंग की है। राजकोट और जामगर में स्थिति ज्यादा खराब है।