New Update
/sootr/media/post_banners/2539009d47cfa401c45d85a148423f3a409611ed83ff86900d112d3613dcdf08.jpeg)
DELHI. 10वीं पास उम्मीदवारों को नौकरी पाने के लिए सुनहरा मौका है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(Sports Authority of India) ने मसाज थेरेपिस्ट (massage therapist) के 104 पदों पर भर्ती निकाली है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसकी आखिरी तारीख 5 अगस्त है।
ये उम्र चाहिए
इन पदों पर 35 साल तक के उम्मीदवार(candidates) आवेदन कर सकते है।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन, आवेदकों की संख्या से 5 गुना से ज्यादा होने पर आवेदकों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई
- इसकी वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर जाएं