/sootr/media/post_banners/2c280484d496af95e46afa74988ef0693a4a4df36843411feb0ee19703f32691.jpg)
LUCKNOW. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार, 1 अक्टूबर को कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हम कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस गठबंधन के लिए बात चल रही है। साथ ही उन्होंने मीडिया से कहा कि पितृपक्ष के बाद नवरात्र में समाजवादी पार्टी यूपी में वीवीआईपी मानी जाने वाली लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर देगी।
लोकसभा में बीजेपी के वीवीआईपी को हराने का प्लान
अखिलेश यादव ने कहा कि यदि बीजेपी हमारे वीवीआईपी प्रत्याशियों को हराने का प्लान रही है तो हम भी बीजेपी के वीवीआईपी प्रत्याशियों को हराने का प्लान बना चुके हैं। इसके तहत उन्होंने जिन लोकसभी सीटों का नाम लिया उनमें पीएम नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट के साथ ही गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा और प्रयागराज सीटें भी शामिल हैं।
खुद भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश
अखिलेश ने जिन एक दर्जन लोकसभा सीटों पर नवरात्र में प्रत्याशी घोषित करने की बात की है, उनमें कन्नौज सीट भी शामिल होगी। यहां से अखिलेश यादव के मैदान में उतरने संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा सपा मैनपुरी, फिरोजाबाद, आजमगढ़ और बदायूं लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी घोषित करेगी। सीटों पर मुलायमसिंह यादव के परिवार के सदस्य ही चुनाव लड़ते रहे हैं।