DELHI: SSC,BSF, PGCIL, HAL में निकरी बंपर भर्तियां; इस तारीख तक करें आवेदन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: SSC,BSF, PGCIL, HAL में निकरी बंपर भर्तियां; इस तारीख तक करें आवेदन

DELHI. सरकारी विभाग (government department)में नौकरी (job) के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने 4 विभागों में बंपर वैकेंसी निकाली हैं। इनमें कर्मचारी चयन आयोग में 283,हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में 455, BSF में 323, PGCIL में 1166, शामिल है। इन पदों पर10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। 



इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन



इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) में ऑफिसर्स के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। इसके तहत SSC 60th पुरुष और SSC 31st वुमेन के 189 टेक्निकल पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 175 पदों पर पुरुष और 14 पदों पर महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें 20 से 27 साल तक के उम्मीदवारों अप्लाई कर सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त है। 



इस पद पर इतनी वैकेंसी 




  • सिविल इंजीनियरिंग (कंस्ट्रक्शन) - 49 


  • कम्प्यूटर साइंस - 42 

  • मैकेनिकल और ऑटोमोबाइल - 32

  • इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग - 26  

  • इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स विंग - 17 

  • रीमोट सेंसिंग/प्लास्टिक टेक - 9 



  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 



    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने 455 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख  10 अगस्त है। 



    इस पद पर इतनी वैकेंसी 




    • फिटर-186


  • कंप्यूटर ऑपरेटर -    88    

  • इलेक्ट्रिशियन    -66    

  • टर्नर    -28

  • मशीनिस्ट    -26    

  • मशीनिस्ट (ग्राइंडर)-    10    

  • इलेक्ट्रॉनिक्स (मैकेनिक)-    8

  • वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक)-    8

  • पेंटर    -7    

  • ड्रॉफ्ट्समैन (मैकेनिकल)-    6    

  • स्टेनोग्राफर (इंग्लिश)-    6        

  • कारपेंटर    -4    

  • शीट मेटल वर्कर-    4    

  • मैकेनिक (मोटर व्हीकल)-    4    

  • फ्रिज/एसी मैकेनिक-    4    



  • बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स 



    बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एएसआई ,हेड कॉन्स्टेबल और स्टेनोग्राफर के 323 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए उम्मीदवीर 27 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट,फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।



    Qualification



    इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना जरुरी है। 



    सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड



    सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL)में 1166 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन एजुकेशन सर्टिफिकेट में मिले नंबरो के आधार पर किया जाएगा।


    BSF कर्मचारी चयन आयोग आवेदन नौकरी उम्मीदवार हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड government department job PGCIL सरकारी विभाग