सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई अजरबैजान में हुआ अरेस्ट, MEA ने पंजाब पुलिस से क्रिमिनल हिस्ट्री मांगी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई अजरबैजान में हुआ अरेस्ट,  MEA ने पंजाब पुलिस से क्रिमिनल हिस्ट्री मांगी

DELHI. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder) में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मास्टरमाइंड सचिन विश्नोई को अजरबैजान से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि सचिन विश्नोई का फर्जी पासपोर्ट दिल्ली के संगम विहार इलाके के एक पते पर बनाया गया था, जिसने सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी। 



पासपोर्ट में तिलक राज लिखा था नाम



इस फर्जी पासपोर्ट में सचिन विश्नोई का नकली नाम तिलक राज टुटेजा लिखा गया है। पिता का नाम भीम सिंह, हाउस नंबर 330, ब्लॉक एफ 3 संगम विहार नई दिल्ली 110062 लिखा गया है। जानकारी के मुताबिक सचिन विश्नोई हत्याकांड से करीब 1 महीने पहले 21 अप्रैल के बाद इस फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई भाग गया था, फिर वहां से अजरबेजान चला गया था। इसका पता चलते ही पंजाब पुलिस ने केंद्रीय विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर सचिन को भारत लाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय ने पंजाब पुलिस ने इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री मांगी है। लेकिन अब उसको हिरासत में लिया जा चुका है।



34 अरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया था मामला



इस मामले में एसएसपी गौरव तोरा ने बताया था कि 34 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था। 24 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। हत्या में शामिल जगरूप रूपा और मनप्रीत मनु कुस्सा पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। अदालत को उनके मुठभेड़ के बारे में सूचित कर दिया गया है।


सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड Sidhu Moosewala murder case मोसे वाला हत्याकांड की जांच मूस वाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर सचिन बिश्नोई Mosse Wala Murder Case Investigation Moose Wala Murder Mastermind Gangster Sachin Bishnoi