सीहोर. 8 दिसंबर को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर (Coonoor) में हुए हेलिकॉप्टर हादसे (Helicopter Accident) में सीडीएस (CDS) जनरल विपिन रावत (General Vipin Rawat) की सुरक्षा में तैनात पीएसओ जितेंद्र वर्मा (PSO Jitendra Verma) भी शहीद हो गए थे। 12 दिसंबर को उनकी पार्थिव देह सीहोर जिले के धामंदा गांव लाई गई। धामंदा में जन्म जितेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंच। उन्होंने परिवार को एक करोड़ रुपए सम्मान निधि देने का ऐलान किया। सीएम के अलावा सांसद रमाकांत भार्गव, सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहीद का पार्थिव शरीर सुबह 11 बजे दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचा। पार्थिव शरीर को भोपाल से धामंदा (Dhamanda) सड़क मार्ग द्वारा सेना के वाहन में ले जाया गया। शहीद को सलामी देने के लिए जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाए। पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद जवान को अंतिम विदाई दी गई।
शहीद के नाम पर स्कूल का नाम होगा
सीएम शिवराज (Shivaraj Singh Chouhan) ने श्रद्धांजलि देने हुए शहीद परिवार को राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि देने की घोषणा की। इसके साथ ही शहीद की पत्नी सुनीता को सरकारी नौकरी, जितेंद्र वर्मा के नाम से स्कूल का नामकरण करने और गांव में जितेंद्र की प्रतिमा लागाए जाने का ऐलान किया।
शहीद जितेंद्र अमर रहे
शहीद जितेंद्र के निधन से पूरा क्षेत्र में दुख का महौल है। जितेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए गांव वासियों ने तैयारी की। अंतिम यात्रा में फूलों की बारिश की गई। भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए। इस दौरान शहीद जितेंद्र अमर रहे के नारे लगे। देश के लाल को तिरंगा में लपेट गांव ले जाया गया था। जब जवान का पार्थिव शरीर धामंदा स्थित घर पहुंचा तो परिजनों की आंखों आसुओं के साथ ही गर्व दिखाई दे रहा था। जवान की मां-पिता व पत्नी का रो-रोकर बुला हाल था, वहीं बच्चे भी उनको रोता देख बिलख रहे थे।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube