समझना जरूरी है: ग्रामीण महिलाओं को मिलेगी बैंक खाते से 5 हजार ओवरड्राफ्ट की सुविधा

author-image
एडिट
New Update
समझना जरूरी है: ग्रामीण महिलाओं को मिलेगी बैंक खाते से 5 हजार ओवरड्राफ्ट की सुविधा

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं (rural women) की आर्थिक मदद (financial help) के लिए केंद्र सरकार (central government) ने एक नई सेवा (new service) की शुरू की है। ये है बैंक में उनके जनधन खाते (Jan Dhan account) से ओवरड्राफ्ट की सुविधा(Overdraft facility to Rural Women)। बता दें कि ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी एक तरह से कर्ज यानि लोन होता है। ओवरड्राफ्ट में कस्टमर्स अपने बैंक अकाउंट (bank account) से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे विड्रॉवल यानि निकाल सकते हैं। जितना अमाउंट निकाला जाता है उसे एक निश्चित अवधि के भीतर वापस चुकाना होता है। इस पर बैंक को कुछ ब्याज भी देना पड़ता है। ब्याज का कैलकुलेशन रोजाना यानि डेली बेसिस पर किया जाता है। ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी कोई भी बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) दे सकती है। ओवरड्राफ्ट की लिमिट क्या होती है ये बैंक और NBFC तय करते हैं। अलग-अलग बैंक और NBFC में ये लिमिट अलग अलग हो सकती है।

किसे मिलेगा ओवर ड्राफ्ट सुविधा का लाभ?

दीनदयाल अंत्योदय योजना (Deendayal Antyodaya Yojana)- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविक मिशन यानी (DAY-NRLM) के तहत सत्यापित महिला स्वसहायता समूहों की सदस्यों को इसका लाभ मिलेगा। ऐसे स्वसहायता समूहों की सदस्यों को सरकार 5 हजार रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा देगी। इसका मकसद ग्रामीण महिलाओं की आपातकालीन (emergency) परिस्थितियों में पैसों की जरूरत पूरी करना है।   

किस विभाग की योजना?

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण विकास विभाग की क्रियान्वयन एजेंसी है राज्यों में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (State Rural Livelihood Mission) के तहत योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।

कौन से बैंक देंगे सुविधा?

DAY-NRLM योजना के तहत आने वाले सरकारी बैंकों (government banks) से इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है.. सरकार ने इस योजना के तहत काम करने वाले बैंकों के लिए पुरस्कार देने का ऐलान किया है। जो बैंक ज्यादा से ज्यादा सेवा का लाभ देंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

कितनी महिलाओं को लाभ? 

एक अनुमान के मुताबिक DAY-NRLM के तहत पांच करोड़ महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों को सुविधा का लाभ मिलेगा। 30 नवंबर 2021 तक इस योजना के तहत काम करने वाले बैंक अबतक  27.38 लाख स्वसहायता समूहों को 62,848 करोड़ रुपये तक का लोन दे चुके है। बकाया राशि 1,33,915 करोड़ से अधिक है, जिसमें फंसे हुए कर्ज सिर्फ 2.49% हैं।

ओवरड्राफ्ट के पैसे डूबेंगे तो नहीं?

आरबीआई की गाइडलाइन (RBI's guideline) के मुताबिक बैंक और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (State Rural Livelihood Mission) कम्युनिटी बेस्ड रिपेमेंट मैकेनिज्म यानी CBRM जिसे समुदाय आधारित ऋण वापसी तंत्र कहा जाता है का इस्तेमाल कर रहे है। इसके लिए एक समिति बनाई जाती है जिसमें बैंकों के सदस्यों के साथ स्वसहायता समूहों या उनके संघों के प्रतिनिधि होते हैं. ये सभी स्वसहायता समूहों और बैंकों के बीच की कड़ी होते है और ये देखते है कि जिन बैंकों से स्वसहायता समूहों ने लोन लिया है वो जल्द से जल्द चुकता कर दें।

क्या करना होगा?

स्वसहायता समूहों की महिलाएं सुविधा हासिल करने के लिए सुविधा देने वाले बैंक की शाखाओं में जाएंगी जहां प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana) के तहत उनके बचत खाते खोले गए हैं। यहां से उन्हें ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिलेगी।

क्या है दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन?

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(DAY-NRLM) ग्रामीण विकास मंत्रालय की प्रमुख योजना है, जिसका टारगेट है महिलाओं को स्व सहायता समूहों के जरिए आत्मनिर्भर बनाना। 2011 में इसकी शुरूआत हुई थी अबतक इस मिशन से देश की 73.5 लाख स्वसहायता समूहों की 8.04 करोड़ महिलाओं को जोड़ा गया है.. 2024 तक करीब 10 करोड़ महिलाओं को स्वसहायता समूहों से जोड़ने का टारगेट है।

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में किया था ऐलान

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने  2019-20 के अपने बजट भाषण में इस सेवा का ऐलान किया था। वित्त मंत्री ने कहा था कि महिला स्वसहायता समूहों के लिए ओवरड्राफ्ट की सुविधा इसलिए शुरू की जा रही है ताकि वो अपनी आकस्मिक और आपातकालीन जरूरतों को पूरा कर सकें।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

central government The Sootr Emergency Bank Government Banks bank account rural women Deendayal Antyodaya Yojana financial help new service Jan Dhan account State Rural Livelihood Mission RBIs guideline Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ग्रामीण महिलाओं को सुविधा बैंक खाते से ओवरड्राफ्ट कर सकेंगी 5 हजार ओवरड्राफ्ट