सपा ने 159 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की: 30 मुस्लिम और 12 यादव को टिकट

author-image
एडिट
New Update
सपा ने 159 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की: 30 मुस्लिम और 12 यादव को टिकट

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (SP) ने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 159 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। सपा ने सबसे ज्यादा 30 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। इसके अलावा 12 यादव प्रत्याशी भी मैदान में उतारे हैं। इस लिस्ट में अखिलेश यादव का भी नाम शामिल है। अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, सपा के दिग्गज नेता आजम खान (Azam khan) को पार्टी ने रामपुर से मैदान में उतारा है। वह जेल से ही चुनाव लड़ेंगे। जबकि उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान स्वार सीट से दावेदारी पेश करेंगे।




— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 24, 2022



शिवपाल जसवंत नगर से लड़ेंगे: इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम नाहिद हसन (Nahid hasan) का है। हसन को कैराना सीट से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। नाहिद हसन गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद हैं। वहीं, जसवंत नगर से शिवपाल यादव, नकुड़ से धर्म सिंह सैनी, सहारनपुर देहात से आशु मालिक, मांट से संजय लाठर, बरेली कैंट से सुप्रिया ऐरन, ऊंचाहार से मनोज पांडे, घाटमपुर से भगवती सागर, तिंदवारी से ब्रजेश प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है। हाल ही में बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह ऊंचाहार से मनोज पांडे प्रत्याशी होंगे।



समाजवादी पार्टी



समाजवादी पार्टी।समाजवादी पार्टी।


समाजवादी पार्टी Akhilesh Yadav अखिलेश यादव Ticket UP Assembly Election up election यूपी चुनाव samajvadi party samajwadi party list सपा की लिस्ट नाहिद हसन