नई दिल्ली. लगता है कृषि कानूनों को लेकर विवाद आसानी से खत्म नहीं होगा। 3 विवादित कृषि कानूनों (3 Agriculture Laws) को लेकर केंद्र सरकार (Union Govt) को आड़े हाथ लेते रहे मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने अब सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। अंग्रेजी अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, मलिक ने रविवार (2 जनवरी) को एक कार्यक्रम में कहा कि जब वे इन कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे तो तब वो 'घमंड' में थे।
ये बोले मलिक?
हरियाणा के दादरी में एक कार्यक्रम में मलिक ने कहा, ‘मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री जी से मिलने गया तो मेरी उनसे 5 मिनट में लड़ाई हो गई। वो बहुत घमंड में थे। जब मैंने उनसे कहा कि हमारे 500 लोग मर गए तो उन्होंने कहा- मेरे लिए मरे हैं? मैंने कहा- आपके लिए ही तो मरे थे, जो आप राजा बने हुए हो, मेरा झगड़ा हो गया। उन्होंने कहा- आप अब अमित शाह से मिल लो। मैं अमित शाह से मिला।’
#मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक के बयान को लेकर गरमाई केंद्र की सियासत... वीडियो देखें...#FarmersProtest pic.twitter.com/MqLbd103Os
— TheSootr (@TheSootr) January 3, 2022
‘मोदी के पास विकल्प नहीं था’
जर्नलिस्ट्स से बात करते हुए मलिक ने कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले पर कहा, 'प्रधानमंत्री ने जो कहा, उसके अलावा वे कह भी क्या सकते थे. हमने (किसान) अपने पक्ष में फैसला कराया। हमें एमएसपी पर कानूनी गारंटी पाने के लिए उनकी मदद चाहिए, ना कि कुछ ऐसा करें, जिससे सब खराब हो जाए। कुछ मुद्दे अभी भी लंबित हैं। उदाहरण के तौर पर अभी भी किसानों के खिलाफ मामले हैं। सरकार को ईमानदारी दिखाते हुए उन्हें वापस लेना चाहिए। उसी तरह से एमएसपी पर कानूनी गारंटी मिलनी चाहिए।'
विवादों के मलिक
सत्यपाल मलिक कृषि कानूनों को लेकर कई बार केंद्र सरकार की आलोचना कर चुके हैं। पिछले साल नवंबर में जयपुर के एक कार्यक्रम में किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा था कि जब भी इस मुद्दे पर बोलता हूं तो आशंका होने लगती है कि दिल्ली से कुछ ही दिनों में बुलावा आ जाएगा।