सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक स्टार्ट करते वक्त शोरूम में आग लगी, 8 लोगों की मौत

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक स्टार्ट करते वक्त शोरूम में आग लगी, 8 लोगों की मौत

HYDERABAD. तेलंगाना के सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लग गई। 12 सितंबर देर रात हुए हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है। हैदराबाद के कमिश्नर सीवी आनंद के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर स्थित शोरूम में इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्ट करते वक्त आग लग गई। इसका धुआं पहले और दूसरे फ्लोर तक पहुंच गया। कुछ लोग बिल्डिंग से कूद गए, इसके चलते स्थानीय लोगों ने उनका रेस्क्यू कर लिया।



डीसीपी नॉर्थ जोन चंदना दीप्ति के मुताबिक, पहले 6 की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन दम घुटने के कारण दो अन्य की मौत सामने आई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। जिन लोगों की मौत हुई, उनके परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख, वहीं घायलों को 50 हजार की सहायता दी जाएगी।



‘घटना की जांच होगी’



मौके पर पहुंचे तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा, घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। फायर ब्रिगेड की टीमों ने लॉज से लोगों को निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन भारी धुएं के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों को बचा लिया गया। घटना की वजह जानने के लिए जांच कराई जाएगी।



तमिलनाडु में भी हादसा हुआ था



इसी साल अप्रैल में तमिलनाडु में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। यहां पोरुर-कुंदरातुर स्थित शोरूम में एक कस्टमर ने अपनी ई-बाइक की बैटरी को चार्ज पर लगाया था, जिसमें कुछ ही देर में आग लग गई। धीरे-धीरे पूरा शोरूम आग की लपटों में घिर गया। घटना में 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर राख के ढेर बन गए थे।



यहां पर भी आग लगने के बाद शोरूम से धुएं का गुबार उठा था, जिसे देखकर लोग घबरा गए थे। राहत की बात ये थी कि आग लगने की इस घटना में किसी इंसान को नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन उससे पहले ही पूरा शोरूम जलकर खाक हो चुका था।




— ANI (@ANI) September 13, 2022


Electric scooter start time fire in Secunderabad death in accident accident in Secunderabad सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्ट वक्त आग हादसे में मौत सिकंदराबाद में हादसा