नूंह हिंसा में कांग्रेस MLA का ‘हाथ’, मामन खान को अदालत ले जाने से पहले बढ़ाई सुरक्षा, राजस्थान से जुड़ी सीमा सील, धारा 144 लागू

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नूंह हिंसा में कांग्रेस MLA का ‘हाथ’, मामन खान को अदालत ले जाने से पहले बढ़ाई सुरक्षा, राजस्थान से जुड़ी सीमा सील, धारा 144 लागू

NUH. हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंसा फैलाने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार (14 सितंबर) देर रात फिरोजपुर-झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। उन पर हिंसा से पूर्व भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप है। कांग्रेस विधायक को शुक्रवार (15 सितंबर) को एसआईटी अदालत में पेश किया जाएगा। सतर्कता बरते हुए पुलिस ने जिले के प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है, वहीं फिरोजपुर झिरका में दो कंपनी अतिरिक्त बल थाने बुलाकर ड्यूटी प्वाइंट पर लगाया गया है। नूंह जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, वहीं शनिवार रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। मुस्लिम समुदाय को आज शुक्रवार को जुमे की नमाज भी घर पर अदा करने को कहा गया है।

विधायक का गांव भादस पुलिस ने किया सील

डीएसपी सतीश कुमार के अनुसार, खान को राजस्थान से अरेस्ट किया गया है। इस मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। विधायक के गांव भादस और आसपास के क्षेत्र को पुलिस ने पूरी तरह सील कर दिया है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। खान पर आरोप है कि वे हिंसा के दौरान दंगाईयों के संपर्क में थे। इसके अलावा उन पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर हिंसा भड़काने का आरोप है।

जिले में धारा 144 लागू

प्रशासन ने नूंह जिले में धारा 144 लागू कर राजस्थान से जुड़ी सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी है और वाहनों की जांच करने के बाद ही लोगों को जिला में प्रवेश करने दिया जा रहा है। साथ ही प्रशासन ने लोगों से जुमे की नमाज अपने घर पर ही अदा करने की अपील की है। मामन फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से विधायक है।

ये खबर भी पढ़ें...

परिणीति और राघव की शादी की रस्में 23 सितंबर से होगीं शुरू, देखें क्या हैं शादी का पूरा शेड्यूल

विधानसभा में मामन खान का बयान बना गले की फांस

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मामन खान ने सदन में नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा विधायक सत्यप्रकाश जरावत के साथ बहस की थी। इस दौरान दोनों ही विधायकों में काफी गरमा-गरमी भी हो गई थी। तब मामन खान ने मोनू को प्याज की तरह फोड़ देने की बात कही थी। इसके बाद से ही मामन निशाने पर आ गए थे। मालूम हो, नूंह हिंसा में 7 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।

विधानसभा में रिकॉर्ड है उनका बयान

मामन खान का यह बयान विधानसभा के रिकॉर्ड में है। नूंह हिंसा के बाद मामन खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अभी तक यही माना जा रहा था कि उस समय विधानसभा की कार्यवाही से इस विवादित बयान को हटवा दिया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब चूंकि बयान विधानसभा के रिकॉर्ड में है तो पुलिस इस मामले में भी मामन खान से पूछताछ कर सकती है।

Nuh violence Congress MLA Maman Khan arrested Maman Khan will appear in SIT court blockade on the borders of Rajasthan. नूंह हिंसा कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार मामन खान एसआईटी कोर्ट में होगा पेश राजस्थान की सीमाओं पर नाकाबंदी