मतदाताओं को जागरूक (Voter Awareness Campaign) करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता (Competition) की शुरुआत की है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस प्रतियोगिता में आमजन भी हिस्सा ले सकते हैं और आकर्षक नगद पुरस्कार (Awards) पा सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको बस चुनाव आयोग (Election Commission) की थीम को ध्यान में रखकर 15 मार्च तक आवेदन भेजना होगा। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद देश में चुनाव के लिए वोटरों को जागरूक करना है।
5 तरह की प्रतियोगिता में लीजिए हिस्सा: राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता में पांच तरह की प्रतियोगिता शामिल की गई है। इनमें वीडियो निर्माण प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाइन, प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिता और ई-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शामिल है। इन प्रतियोगिताओं में सभी उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं। आयोग ने इन प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कारों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है। इनमें संस्थागत, पेशेवर और शौकिया कैटेगरी में आप आवेदन कर सकते हैं। प्रविष्टि को आप votercontest@eci.gov.in पर भेज सकते हैं। इसके अलावा आप प्रतियोगिता की अधिक जानकारी लेने के लिए ecisveep.nic.in/contest या https://eci.gov.in/e-epic/ वेबसाइट पर विजिट भी कर सकते हैं।
वीडियो प्रतियोगिता में 5 हजार से लेकर दो लाख तक के इनाम: वीडियो निर्माण प्रतियोगिता में संस्थागत कैटेगरी के लिए पहला इनाम दो लाख, दूसरा एक लाख, तीसरा 75 हजार और सांत्वना 30 हजार रुपए है। पेशेवर कैटेगरी के लिए पहला इनाम 50 हजार, दूसरा 30 हजार, तीसरा 20 हजार और सांत्वना 10 हजार रुपए है। शौकिया कैटेगरी के लिए पहला इनाम 30 हजार, दूसरा 20 हजार, तीसरा 10 हजार तो वहीं सांत्वना के तौर पर 5 हजार रुपए इनाम रखा गया है।
गीत प्रतियोगिता में 3 हजार से लेकर एक लाख तक के इनाम: गीत प्रतियोगिता में संस्थागत कैटेगरी के लिए पहला इनाम एक लाख, दूसरा 50 हजार, तीसरा 30 हजार और सांत्वना 15 हजार रुपए है। पेशेवर कैटेगरी के लिए पहला इनाम 50 हजार, दूसरा 30 हजार, तीसरा 20 हजार और सांत्वना 10 हजार रुपए है। शौकिया कैटेगरी के लिए पहला इनाम 20 हजार, दूसरा 10 हजार, तीसरा 7.500 हजार तो वहीं सांत्वना के तौर पर 3 हजार रुपए इनाम रखा गया है।
पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में 3 हजार से लेकर 50 हजार तक के इनाम: पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में संस्थागत कैटेगरी के लिए पहला इनाम 50 हजार, दूसरा 30 हजार, तीसरा 20 हजार और सांत्वना 10 हजार रुपए है। पेशेवर कैटेगरी के लिए पहला इनाम 30 हजार, दूसरा 30 हजार, तीसरा 10 हजार और सांत्वना 5 हजार रुपए है। शौकिया कैटेगरी के लिए पहला इनाम 20 हजार, दूसरा 10 हजार, तीसरा 7.500 हजार तो वहीं सांत्वना के तौर पर 3 हजार रुपए इनाम रखा गया है।
स्लोगन प्रतियोगिता में 2 हजार से लेकर 20 हजार तक के इनाम: निर्वाचन आयोग ने स्लोगन प्रतियोगिता के एक ही कैटेगरी में इनाम घोषित किए हैं। इसमें पहला 20 हजार, दूसरा 10 हजार तो वहीं तीसरा इनाम 7500 हजार रुपए का है। इसके साथ ही 50 कंटेस्टेंट को 2 हजार रुपए का विशेष सांत्वना इनाम भी दिया जाएगा।
इसके अलावा ई-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक ई.सी.आई. मर्चेंडाइज और बैज दिए जायेंगे साथ ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी कंटेस्टेंट को ई- सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।