'कांग्रेस एक परिवार से चलने वाली पार्टी' शशि थरूर बोले- I.N.D.I.A गठबंधन से राहुल गांधी ही बनेंगे PM फेस

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
'कांग्रेस एक परिवार से चलने वाली पार्टी' शशि थरूर बोले- I.N.D.I.A गठबंधन से राहुल गांधी ही बनेंगे PM फेस

तिरुवनंतपुरम. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने तैयारी तेज कर दी है। इसी बीच केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य शशि थरूर ने बड़ा बयान दिया है। शशि थरूर ने कहा है कि 2024 लोकसभा चुनावों में अगर I.N.D.I.A अलायंस जीतती है तो राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम कैंडिडेट बन सकते हैं, क्योंकि कई मायनों में कांग्रेस परिवारवाद वाली पार्टी है।

बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष एकजुट

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि अगले साल के चुनावों के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं क्योंकि विपक्ष एकजुट हो चुका है और बहुत प्रबल संभावना है कि I.N.D.I.A अलांयस बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA को पछाड़कर सत्ता में आ जाए।

गठबंधन के नेता मिलकर एक नेता चुनेंगे

कार्यक्रम के दौरान थरूर ने कहा कि चुनावी नतीजे सामने आने के बाद, इस गठबंधन के नेताओं को मिलकर एक कैंडिडेट को चुनना होगा। मेरा अंदाजा है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम दिया जा सकता है, ऐसे में वे देश के पहले दलित पीएम होंगे। उन्होने आगे कहा कि खड़गे के अलावा राहुल गांधी का नाम दिया जा सकता है, क्योंकि कई मायनों में कांग्रेस को एक परिवार चला रहा है। थरूर ने ये भी कहा कि उन्हें यकीन है कि जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी, वो उसे बखूबी निभा सकेंगे।

कार्यक्रम में युवाओं से बोले शशि थरूर

कार्यक्रम के दौरान थरूर ने युवाओं से कहा कि पीएम पद का दावेदार सिर्फ उसकी खूबियां देखकर तय नहीं किया जाएगा। हमारा सिस्टम अमेरिकी सिस्टम से बहुत अलग है। पार्लियामेंट्री सिस्टम का मतलब है कि पार्टी तय करेगी कि ऐसे मौके पर किसे आगे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव लड़ने का टिकट किसे दिया जाएगा, ये भी पार्टी तय करती है। जबकि अमेरिका में वोटर्स ही इसका चुनाव करते हैं। भारत में ओबामा जैसा करियर बना पाना संभव नहीं है। हमारा देश बहुत बड़ा है। यहां पर 543 लोकसभा सीटें हैं, इसलिए किसी एक व्यक्ति की काबिलियत मायने नहीं रखती है।

New Delhi News नई दिल्ली न्यूज Congress leader Shashi Tharoor कांग्रेस नेता शशि थरूर PM faces I.N.D.I.A alliance Congress is a party of dynasticism Shashi Tharoor's statement on Congress I.N.D.I.A गठबंधन से पीएम फेस कांग्रेस परिवारवाद वाली पार्टी कांग्रेस पर शशि थरूर का बयान