UP में फकीरों से अभद्रता कर लगवाए जय श्रीराम के नारे, लगवाई उठक-बैठक, गिरफ्तार

author-image
Anjali Singh
एडिट
New Update
UP में फकीरों से अभद्रता कर लगवाए जय श्रीराम के नारे, लगवाई उठक-बैठक, गिरफ्तार

Gonda. उत्तरप्रदेश के गोंडा के खरगूपुर के डिगुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक तीन फकीरों से गलत व्यवहार करते नजर आ रहा है। इतना ही नहीं युवक ने फकीरों से जबरदस्ती जय श्री राम के नारे के साथ उठक-बैठक लगवाए। इस घटना का वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद जब विवाद बढ़ा तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 



जबरन लगवाए 'जय श्री राम' के नारे

ये मामला गोंडा के खरगूपुर डिंगुर गांव का है, यहां पर दो युवक और एक बुजुर्ग भीख मांगने के लिए घूम रहे थे। इस दौरान एक युवक उन्हें रोक लेता है और पहले उनका नाम और पता पूछता है। नाम पता सही न बताने पर आधार कार्ड दिखाने को कहता है। फकीर के आधार कार्ड न दिखाने पर युवक भड़क जाता है। युवक इतना ज्यादा नाराज हो जाता है कि फकीरों को धमकाते हुए डंडा लेकर फकीरों से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाने लगता है। इतना ही नहीं युवक ने इनसे जय श्रीराम के नारे भी लगवाए और गांव में फिर से न घूमने की धमकी भी दी। इसके साथ गांव के दूसरे लोग भी युवक का सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं आखिर में युवक फकीरों से अभद्रता करते हुए गांव से बाहर जाने को कहता है। 



पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी का कहना है कि वायरल वीडियो में जो 3 फकीर की वेशभूषा में दिखाई दे रहे व्यक्ति फकीर नहीं मुस्लिम समुदाय के थे। जब इस मामले में जांच की गई और स्थानीय लोगों से इनके बारे में पूछने की कोशिश की तो किसी ने कोई साफ जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो में अभद्रता करते व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उन तीनों फकीरों की तलाश कर रही है कि ये तीन लोग कौन थे और किस वजह से गांव में आए थे।


Viral Video वायरल वीडियो arrested up गिरफ़्तार उत्तरप्रदेश जय श्री राम gonda jai shree ram mystic गोंडा रहस्यवादी