/sootr/media/post_banners/115bc83ee619273c83a1255eaeddf7e1c72a634fb8b93d81501b822162f28c1a.jpeg)
Patna.बिहार के पटना एयरपोर्ट (patna Airport) पर एक बड़ा हादसा होते बचा है। यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के विमान (Spice Jet aircraft) में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में विमान की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) कराई गई। बताया जा रहा है कि जिस समय विमान में आग लगी, उसमें 185 यात्री सवार थे। से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां के एक एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट(SpiceJet) के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान में आग की खबर है. दिल्ली जा रहे इस विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है. इस विमान में 185 लोग सवार थे. अबतक की रिपोर्ट के अनुसार विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित (all passengers safe) हैं।
पंखे से आग की लपटें निकली
रिपोर्ट के अनुसार ये विमान पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Jaiprakash International Airport) से 12 बजतक 10 मिनट पर उड़ा था। टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग में आग लग गई। आश्चर्यजनक बात ये है कि इस विमान के पंखे में लगी आग(Aircraft fan fire) को नीचे से लोगों ने देखा। लोगों ने देखा कि विमान के एक पंखे से आग का लपटें निकल रही थी। लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पटना पुलिस को दी। इसके बाद इस घटना की सूचना एयरपोर्ट को दी गई. फिर इस विमान को वापस लाया गया।
बताया गया है कि पहले तय किया गया कि इस विमान को बिहटा एयरफोर्स(Bihta Air Force) पर लैंड कराया जाएगा, लेकिन फिर इस विमान को पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही लैंड कराया गया। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह (DM Chandrashekhar Singh) ने कहा है कि आग की घटना के बीच तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है। इंजीनियरिंग टीम इस घटना की जांच कर रही है। विमान के यात्रियों का कहना है कि टेकऑफ के दौरान ही विमान में गड़बड़ी थी और टेकऑफ के दौरान ही विमान में तेज आवाज आ रही थी।
पटना में स्पाइस जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग। उड़ान भरते वक्त इंजन में लगी आग। @JM_Scindia @flyspicejet @dm_patna @MoCA_GoI @DGCAIndia #spicejet #emergenylanding #flight #patna pic.twitter.com/r6xLQaJdjS
— TheSootr (@TheSootr) June 19, 2022