एशिया कप फाइनल में श्रीलंका, रोमांचक मुकाबले पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया, 17 सितंबर को भारत से होगी भिडंत

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
एशिया कप फाइनल में श्रीलंका, रोमांचक मुकाबले पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया, 17 सितंबर को भारत से होगी भिडंत

स्पोर्ट्स डेस्क. डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप-2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सुपर-4 के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया है। DLS मेथड पर हुए मैच की आखिरी गेंद पर श्रीलंका को जीत मिली। अब 17 सितंबर को फाइनल में भारत और श्रीलंका की मुकाबला होगा। श्रीलंका की इस जीत के साथ ही एशिया कप में भारत पाक के बीच फाइनल देखने का क्रिकेटप्रेमियों का सपना फिर टूट गया।

 DLS मैथड के तहत श्रीलंका को मिला था 252 का टारगेट 

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन बनाए। DLS मैथड के तहत श्रीलंका को 252 का टारगेट ही मिला था। श्रीलंका ने 42 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर एशिया कप में एंट्री कर ली।

Asia Cup 2023 एशिया कप 2023 Asia Cup 2023 Final Sri Lanka Sri Lanka defeated Pakistan Sri Lanka vs Pakistan defeated Pakistan by 2 wickets एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया श्रीलंका बनाम पाकिस्तान पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया