श्रीनगर: पुलिस बस पर आतंकवादियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 2 पुलिसकर्मी शहीद, 12 घायल

author-image
एडिट
New Update
श्रीनगर: पुलिस बस पर आतंकवादियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 2 पुलिसकर्मी शहीद, 12 घायल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सोमवार की शाम को एक बड़ा आतंकवादी हमला (Terrorist Attack) हुआ। इसमें 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गये और 12 अन्य घायल हो गए। इनमें 2 की हालत गंभीर है। श्रीनगर के जेवन (Zewan) में कश्मीर सशस्त्र बल की 9वीं बटालियन के जवानों पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों में एक एएसआई और एक सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शामिल हैं। बताया गया है कि आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों की बस पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस बस पर हमला हुआ, वह बुलेटप्रूफ नहीं थी। सशस्त्र बल के जवानों के पास हथियार भी नहीं थे। वाराणसी में मौजूद प्रधानमंत्री ने हमले की पूरी जानकारी मांगी है। वहीं, सभी दलों के नेताओं ने हमले की घोर निंदा की है।

2 पुलिसकर्मी शहीद

कश्मीर जोन (Kashmir Zone) की पुलिस ने बताया है कि श्रीनगर के जेवन स्थित पंथ चौक (Pantha Chowk) इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस की बस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस आतंकवादी हमले में 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल 2 जवानों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पूरे इलाके को खाली कराकर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गयी है।

अंधाधुंध फायरिंग

पुलिस ने बताया है कि घायल 12 पुलिसकर्मियों को श्रीनगर के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमला जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुख्यालय से थोड़ी ही दूरी पर हुआ। आतंकवादियों ने अचानक दोनों ओर से पुलिसकर्मियों से भरी बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फरवरी में इसी तरह से सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने हमला किया था।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

CRPF Jammu-Kashmir Zewan Kashmir Zone Pantha Chowk