तेलंगाना में बीजेपी प्रत्याशी टी राजा का बयान... मुसलमानों के वोट नहीं चाहिए, जो गाय काटेगा, उसका हाथ तोड़ दूंगा

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
तेलंगाना में बीजेपी प्रत्याशी टी राजा का बयान... मुसलमानों के वोट नहीं चाहिए, जो गाय काटेगा, उसका हाथ तोड़ दूंगा

TELANGANA. तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव का मतदान है। इससे पहले बीजेपी के सबसे चर्चित उम्मीदवार टी राजा के विवादित बयान ने यहां हलचल मचा दी है। हैदराबाद की गोशामहल सीट से चुनाव लड़ टी राजा का एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह एक रैली के दौरान मुस्लिमों के खिलाफ फिर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। संबोधित करते हुए टी राजा ने कहा, 'ये मेरी जिंदगी और मौत का चुनाव है। मैं मरने से नहीं डरता और ना ही किसी को मारने से डरता हूं तो सोच समझकर मुझसे गद्दारी करना। मेरी दुश्मनी बहुत महंगी पड़ेगी। ये दुश्मन, जो हमारी गायों को काट देते हैं, लव जिहाद करते हैं, धर्मांतरण करते हैं, इन दुश्मनों की यहां गिनती 70 हजार वोटों से होती है और हमारी गिनती वीरों से होती है।’

पुलिस ने दर्ज किया केस

टी राजा ने 13 नवंबर को रात 8 बजे गोशामहल में रैली की थी। रैली में उन्होंने मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए। मामले में मंगलहाट थाने की पुलिस ने टी राजा के खिलाफ दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

75 से ज्यादा मामले पहले से हैं दर्ज

बीजेपी प्रत्याशी टी. राजा सिंह अक्सर मुस्लिमों के खिलाफ बयान देते रहे हैं। अब तक उनके ऊपर 75 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें सबसे बड़ा मामला पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का था। मामले में बीजेपी उनका बचाव करती रही है। हालांकि नए विवादित बयान पर बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यही मेरा स्टाइल है...

28 नवंबर को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद टी राजा ने एक अखबार से चर्चा के दौरान कहा, मैं हिंदुत्व की बात करता हूं, जो हिंदुत्व को गाली देगा, मैं उसको अपनी भाषा में जवाब दूंगा। मैं गौसेवक हूं और गौरक्षा करना मेरा परम कर्तव्य और धर्म है। जो गाय को काटेगा, मैं उसके हाथ तोड़ूंगा, यही मेरा स्टाइल है। लव जिहाद, धर्मांतरण और अनेक तरह से हिंदू समाज को टारगेट किया जा रहा है। मैं अपनी भाषा में ऐसे लोगों को समझाने के लिए भाषण देता हूं, जिन्हें समझ में नहीं आता, वो मेरे ऊपर केस करते हैं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

ओवैसी पर साधा निशाना, उनका क्षेत्र पाकिस्तान बना

एक सवाल के जवाब में टी राजा ने कहा, हमें जो करना था किया, असदुद्दीन ओवैसी पहले से ही केंद्र के रडार पर हैं। गुजरात के पूर्व मंत्री हरेन पंड्या का मर्डर करने वाले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से जुड़े थे। सभी ओल्ड सिटी से गिरफ्तार हुए थे। गोकुल चाट भंडार में ब्लास्ट हुआ, लुंबिनी पार्क में ब्लास्ट हुआ। कई निर्दोष लोग मारे गए। उन्हें भी आर्थिक मदद करने वाला असदुद्दीन ओवैसी ही था। ऐसे आदमी के लिए मैं कोई भी शब्द का इस्तेमाल करूं, वो कम है। ओल्ड सिटी असदुद्दीन ओवैसी की सीट है, वहीं घर में आरडीएक्स मंगाया गया, बम बना। इन सभी चीजों को देखते हुए हमने विधानसभा में कहा था कि ओवैसी का संसदीय क्षेत्र ओल्ड सिटी मिनी पाकिस्तान बन चुका है।

योगी आदित्यनाथ जी मेरे गुरु

साउथ में हिंदू ह्रदय सम्राट के नाम पर पूछे गए एक सवाल पर टी राजा बोले, ये तो जनता ने मुझे नाम दिया है। योगी आदित्यनाथ जी मेरे गुरु हैं, पूजनीय हैं। उनको हम फॉलो भी करते हैं, दो दिन पहले हमें आशीर्वाद देकर गए हैं। वे वहां हिंदुत्व का काम कर रहे हैं और हम यहां कर रहे हैं। ये नाम जो हैं, वो जनता देती है, साधु-संत देते हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं, जो जनता और साधू-संतों ने मुझे ये नाम दिया है।

70 हजार मुस्लिमों का वोट नहीं चाहिए

उन्होंने कहा, मैंने कभी मुसलमानों से वोट नहीं मांगा और न ही मांगूंगा। मुझे मेरे हिंदुओं का आशीर्वाद ही काफी है। दो लाख हिंदू मेरे विधानसभा एरिया में रहते हैं, मुझे 70 हजार मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए। 2014, 2018 या ये 2023 का चुनाव है, तीसरी बार मैं हिंदुओं के वोट से ही जीतकर दिखाऊंगा।

संदेश : विकास के लिए मोदी, आतंकवाद के लिए औवेसी को वोट करें

टी राजा ने मुसलमानों को संदेश दिया, विकास चाहते हो तो मोदीजी को सपोर्ट करो, आतंकवाद चाहते हो तो असदुद्दीन ओवैसी को चुनो। अगर अपनी बर्बादी चाहते हो, अपने एरिया में डेवलपमेंट नहीं चाहते हो तो ओवैसी को सपोर्ट करो।

Telangana Assembly Elections BJP candidate T Raja controversial statement of T Raja T Raja lashed out at Muslims T Raja in headlines तेलंगाना विधानसभा चुनाव बीजेपी प्रत्याशी टी राजा टी राजा का विवादित बयान मुस्लिमों पर बरसे टी राजा सुर्खियों में टी राजा