दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6, नेपाल में चार बार हिली धरती

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6, नेपाल में चार बार हिली धरती

NEW DELHI. दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दोपहर 2.53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए । बता दें रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। जानकारी के मुताबिक नेपाल में चार बार इसके झटके महसूस किए गए। पहला 2.25 बजे, जिसकी तीव्रता 4.6 बताई जा रही है, दूसरा झटका 2:51 बजे - तीव्रता 6.2 , तीसरा झटका 3:06 बजे - तीव्रता 3.6 और चौथा झटका 3.19 बजे - तीव्रता 3.1 मापी गई।

यूपी के साथ मध्यप्रदेश में भी भूकंप झटके

बता दें कि यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, हापुड़, अमरोहा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक नेपाल इसका केंद्र रहा जहां दो बार धरती हिली। वहीं हरियाणा में एक दिन में दूसरी बार भूकंप आने की पुष्टि की जा रही है, जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का कहना है कि एक ही दिन में दो बार इसके झटके महसूस किए गए।

जनवरी में 5.8 तीव्रता थी भूकंप

इससे पहले भी नेपाल में 24 जनवरी को 5.8 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका असर चीन के शिक्वान्हे समेत दक्षिण-पश्चिम इलाके तक देखने को मिला था। इसकी वजह पड़ोसी हिमालयी देश और उसके नीचे मौजूद दो टेक्टोनिक प्लेटों में हलचल बताई गई थी। वहीं 8 नवंबर 2022 को रात करीब 1:57 बजे भी एक बार भूकंप आया था और इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई थी। गौरतलब है कि अभी तक इससे किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है, परंतु लोगों में इसका दहशत बना हुआ है।

उत्तर भारत में भूकंप के झटके नेपाल में भूकंप भूकंप के झटके Panic among people due to earthquake Earthquake tremors in North India दिल्ली-एनसीआर में भूकंप Earthquake in Nepal Earthquake in Delhi-NCR Earthquake tremors भूकंप से लोगों में दहशत