सुनील जाखड़ ने हरीश रावत की हार को इंसाफ बताया, सिद्धू के लिए ये कहा

author-image
एडिट
New Update
सुनील जाखड़ ने हरीश रावत की हार को इंसाफ बताया, सिद्धू के लिए ये कहा

दिल्ली. पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार को लेकर पार्टी में चल रहा टकराव खत्म नहीं हो रहा। 15 मार्च को पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पंजाब मामलों के पूर्व प्रभारी हरीश रावत को निशाने पर लिया और पंजाब में पार्टी की हार के लिए जमकर कोसा। उत्तराखंड चुनाव में अपनी सीट भी नहीं बचा सके हरीश रावत को लेकर जाखड़ ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि भगवान ने इंसाफ कर दिया। पंजाब में हार की स्क्रिप्ट रावत ने ही लिखी थी।



जाखड़ ने ये कहा: जाखड़ ने हरीश रावत पर कहा कि मेरा मानना है कि ईश्वर ने इंसाफ कर दिया है और वह (रावत) उत्तराखंड में खुद अपनी ही सीट हार गए हैं। पंजाब में हार की स्क्रिप्ट हरीश रावत ने ही लिखी थी। वह एक एजेंडे के तहत आए थे। मुझे संदेह है कि आखिर उनकी मंशा क्या थी? उन्होंने तो नवजोत सिंह सिद्धू को राफेल बताया था।



जाखड़ ने कहा कि भले ही कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटा दिया लेकिन उनकी जगह पर किसे लाना है, इसे लेकर पहले से एक ठोस प्लान होना चाहिए था। हरीश रावत द्वारा तैयार की गई सिद्धू रूपी मिसाइल आखिरकार पंजाब कांग्रेस पर ही गिरी। उल्लेखनीय है कि सुनील जाखड़ ने 14 मार्च को अंबिका सोनी और चरणजीत सिंह चन्नी का नाम लिए बिना दोनों पर जमकर निशाना साधा था। 



कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अंबिका सोनी ने चरणजीत सिंह चन्नी का पक्ष लेते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने उन्हें सीएम बनाकर पार्टी का एक एसेट (भविष्य) तैयार करने का काम किया था लेकिन राज्य के शीर्ष नेतृत्व उनकी टांग खिंचाई करता रहा। इस पर जाखड़ ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था कि चन्नी उनके (अंबिका सोनी) के लिए एसेट रहे होंगे लेकिन पार्टी पर वह एक बोझ की तरह हैं।



जाखड़ ने चन्नी के लिए ये कहा: सुनील जाखड़ ने राहुल गांधी के साथ चंडीगढ़ से दिल्ली तक की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें राहुल गांधी के साथ सफर करने का मौका मिला। तब राहुल गांधी ने उन्हें कहा था कि वह (जाखड़) चन्नी की कैबिनेट में डिप्टी सीएम के तौर पर शामिल हो जाएं। जाखड़ ने कहा कि मैंने यह कहते हुए प्रस्ताव खारिज कर दिया कि चन्नी की लीडरशिप को मैं स्वीकार नहीं कर सकता। आज मुझे लगता है कि मैंने यह गलती कर दी कि राहुल गांधी को नहीं समझाया कि चन्नी सीएम पद के लायक नहीं हैं।


सुनील जाखड़ अंबिका सोनी Ambika Soni Sunil Jakhar कांग्रेस उत्तराखंड विधानसभा कैप्टन अमरिंदर सिंह Punjab CONGRESS हरीश रावत captain amarinder singh पंजाब Harish Rawat Uttarakhand assembly