नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कोरोना संक्रमण की तैयारी को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछा है। अदालत ने कहा कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो सरकार के पास उससे निपटने के लिए क्या तैयारी है। अदालत ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना की तैयारी को लेकर कार्रवाई रिपोर्ट पेश करें। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है।
ऑक्सीजन आवंटन नीति
न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और एमआर शाह की बेंच ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ऑक्सीजन आवंटन करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया था। इस टास्क फोर्स ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी। केंद्र सरकार टास्क फोर्स की रिपोर्ट की कवायत को पूरा करने के बाद अदालत में पेश करें। बेंच ने कहा कि अब हम देखना चाहते हैं कि अगर कोविड की तीसरी लहर आती है तो हम कहां खड़े हैं।