दिल्लीः SC में तीन बजे होगी ज्ञानवापी पर सुनवाई, एक घंटे का समय किया नियत

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
दिल्लीः SC में तीन बजे होगी ज्ञानवापी पर सुनवाई, एक घंटे का समय किया नियत

Delhi. ज्ञानवापी मस्जिद के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में तीन बजे सुनवाई होगी। कोर्ट ने सुनवाई के लिए केवल एक घंटे का समय नियत किया है। बताया जा रहा है कि, शाम चार बजे सुप्रीम कोर्ट के जज एलएन राव का फेयरवेल है। सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट की कार्यवाही पर भी रोक लगा दी है। आपको बता दें कि, जिस समय सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई, उस समय पर वाराणसी कोर्ट में इसी मामले की सुनवाई चल रही थी। वहां पर ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश की जा रही थी। इस मामले को लेकर सु्प्रीम कोर्ट में केवल पांच मिनिट ही सुनवाई हो पाई। इस दौरान जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि, निचली अदालतें इस मामले में कोई भी एक्शन लेने से बचे। ऐसे में अब वाराणसी कोर्ट कोई एक्शन नहीं ले सकता है। 





चार महिलाओं ने दाखिल की थी याचिका



आपको बता दें कि, दिल्ली की रहने वाली राखी सिंह और बनारस की रहने वाली लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक की याचिका पर सर्वे का आदेश दिया था। कोर्ट ने इस सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर भी नियुक्त किया है।18 अगस्त 2021 को चारों महिलाओं ने एक याचिका दाखिल की थी जिसमें कहा गया था कि ज्ञानवापी परिसर में हिंदू देवी-देवताओं का स्थान है। ऐसे में वहां पूजा करने की अनुमति दी जानी चाहिए। 







 



Gyanvapi Mosque Country दिल्ली सुप्रीमकोर्ट याचिका वाराणसी देश Supreme Court ज्ञानवापी मस्जिद Delhi Varanasi