धनबाद ADJ मर्डर: SC ने खुद नोटिस लिया- मुख्य सचिव, DGP को एक हफ्ते में जवाब दें

author-image
एडिट
New Update
धनबाद ADJ मर्डर: SC ने खुद नोटिस लिया- मुख्य सचिव, DGP को एक हफ्ते में जवाब दें

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद ADJ की हत्या पर खुद नोटिस लिया है। शीर्ष कोर्ट ने झारखंड के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख को एक हफ्ते में इस मामले में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। चीफ जस्टिस एनवी रमना की बेंच ने कहा कि धनबाद केस से बड़े नतीजे निकलेंगे। हमारे पास रिपोर्ट्स आ रही हैं कि देशभर में न्यायिक अधिकारियों पर हमले हो रहे हैं। हम इसकी जांच करेंगे। पूरे देश से इससे जुड़ी रिपोर्ट्स मंगा सकते हैं।

ये था मामला

धनबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) उत्तम आनंद (49) को 28 जुलाई को सुबह पांच बजे एक ऑटो ने टक्कर मार दी। वे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। घर से कुछ दूर पर ही वे खून से लथपथ मिले। डेढ़ घंटे के बाद कुछ युवकों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां इमरजेंसी में घंटेभर इलाज के बाद उन्हें सर्जिकल आईसीयू में भर्ती किया गया। सुबह 9:30 बजे उनकी मौत हो गई। झारखंड हाईकोर्ट ने कहा मामला हमारी निगरानी मे है। जांच में कोताही होने पर ही मामला CBI को सौपा जाएगा।

CCTV फुटेज में दिखा- हत्या की गई

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है। इसमें साफ दिख रहा है कि सुबह 5:08 बजे एडीजे सड़क किनारे चल कर रहे हैं। इसी दौरान खाली सड़क पर जा रहा एक ऑटो अचानक उनकी आनंद की तरफ घूमा और उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गया। वे जेल में बंद गैंगस्टर समेत 15 बड़े अपराधियों का केस देख रहे थे। जिस ऑटो से एडीजे को टक्कर मारी गई, वह रात ढाई बजे चुराई गई थी।

Supreme Court The Sootr dhanbad suo motu murder of a Jharkhand judge Auto hits judge