दूसरे T-20 में श्रीलंका ने भारत को हराया: 4 विकेट से हारी टीम इंडिया, करुणारत्ने के सिक्सर ने पलटा मैच

author-image
एडिट
New Update
दूसरे T-20 में श्रीलंका ने भारत को हराया: 4 विकेट से हारी टीम इंडिया, करुणारत्ने के सिक्सर ने पलटा मैच

श्रीलंका ने कोलंबो में भारत को दूसरे टी-20 में 4 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई । गुरुवार,29 जुलाई को खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच से सीरीज का फैसला होगा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बनाए । इसके जवाब में श्रीलंका ने 20वें ओवर में 2 गेंद बाकी रहते 6 विकेट पर 133 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

चमिका ने छक्का लगाकर मैच का पांसा पलट दिया

श्रीलंका को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी। भुवनेश्वर कुमार 19 वां ओवर फेंकने आए। उन्होंने पहली 2 गेंद पर 2 रन दिए। उनकी तीसरी बॉल पर चमिका करुणारत्ने ने छक्का लगाकर मैच का पांसा पलट दिया। इस ओवर में भुवनेशनर ने 12 रन दिए। मैच के अंतिम ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 8 रन बनाने की जरूरत थी, जो उन्होंने आसानी से बना लिए। धनंजय डिसिल्वा 34 बॉल पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं चमिका करुणारत्ने ने 6 बॉल पर 12 बनाकर नॉट आउट रहे।

आखिरी 5 ओवर में 38 रन ही बना सकी टीम इंडिया

भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रन कप्तान शिखर धवन ने बनाए। उनके अलावा कोई भी बैट्समैन 30 से ज्यादा रन नहीं बना सका। आखिरी 5 ओवर में टीम इंडिया सिर्फ 38 रन ही बना सकी और उसने 3 विकेट गंवाए। श्रीलंका की ओर से अकिला धनंजय ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। इसके अलावा दुष्मंथ चमीरा, वानिंदु हसारंगा और दासुन शनाका को 1-1 विकेट मिला।

t20
Advertisment