New Delhi. टीम इंडिया (team india) और आयरलैंड(Ireland) के बीच 26 जून( रविवार) को टी 20 सीरीज (team india-Ireland T20 Series) खेली गई। इस मैच में टीम इंडिया ((team india won by 7
wicket) ने जीत हासिल की। टीम इंडिया ने पहले टी-20 मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की। भारत और आयरलैंड के बीच ये पहला टी20 मैच आयरलैंड की राजधानी डबलिन (Ireland's capital Dublin) के निकट मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला गया। टीम इंडिया के कैप्टन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) थे। उन्होंने अपने कैप्टन करियर की शुरुआत जीत के साथ की। बारिश की वजह से ये मैच थोड़ा लेट शुरु हुआ। पहले ये मैच 9 बजे शुरु होना था। लेकिन बारिश के चलते ये 11 बजे शुरु हुआ। दोनों टीमों में टॉस हुआ। आयरलैंड टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने के लिए उतरी। उनकी शुरुआत कुछ खास हीं रही। टीम ने पहले दो ओवर में दो विकेट गंवा दिए थे। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)ने कैप्टन एंड्रयू बलबर्नी (Captain Andrew Balbirnie) को पहले ही ओवर में क्लीन बोल्ड किया। बलबर्नी शून्य पर ही आउट हो गए।
UPDATE - Play to start at 11:20 PM
Overs: 12
Powerplay: 1-4 overs
2 bowlers can bowl 3 overs each, 3 bowlers can bowl 2 overs each. #IREvIND pic.twitter.com/8phOKK6cDf
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) June 26, 2022
बारिश की वजह से मैच को हर पारी 12-12 ओवर का किया
मैच शुरु होने के समय बारिश को देखते हुए इसे हर पारी 12-12 ओवर का कर दिया गया। दोनों टीमों में टॉस हुआ। आयरलैंड टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने के लिए उतरी। उनका कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। टीम ने बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए। हैरी टेक्टर ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 9.2ओवर में तीन विकेट खोकर दिए टारगेट हासिल कर लिया। दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने नाबाद 47 रन बनाए। जबकि ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने 26 रनों की पारी खेली। उमरान को सिर्फ 1 ओवर की बॉलिंग मिली, जिसमें उन्होंने 14 रन बना दिए।
For his economical spell of 1/11 - @yuzi_chahal was the player of the match in the 1st T20I ????????
A 7-wicket win for #TeamIndia to start off the 2-match T20I series against Ireland ????#IREvIND pic.twitter.com/eMIMjR9mTL
— BCCI (@BCCI) June 26, 2022
भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दिलाई
टीम इंडिया से खेल रहे भुवनेश्वर कुमार ने इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले ही ओवर में आयरलैंड के कैप्टन एंड्र्यू बालबर्नी (0) को आउट कर दिया। हार्दिक पंड्या ने अगले ओवर में खतरनाक पॉल स्टर्लिंग (4) को आउट किया। आवेश खान ने गारेथ डेलनी का विकेट लिया। इसके बाद हैरी टेक्टर ने आयरलैंड की पारी को संभाला और टीम को स्कोर तक पहुंचाया। बता दें दूसरी टी-20 मैच 28 जून को खेला जाएगा।