तंजावुर के मंदिर उत्सव में करंट लगने से 11 की मौत, रथयात्रा के दौरान हुई घटना

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
तंजावुर के मंदिर उत्सव में करंट लगने से 11 की मौत, रथयात्रा के दौरान हुई घटना

Chennai. तमिलनाडु के तंजावुर में एक बड़ा हादसा हो गया। 26 अप्रैल को यहां एक मंदिर में उत्सव के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि यह हादसा मंदिर से निकलने वाली रथयात्रा के दौरान हुआ। घटना में कई लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है। 




— ANI (@ANI) April 27, 2022



तंजावुर पुलिस के मुताबिक, घटना कालिमेदू में अप्पार मंदिर में हुई। मंदिर से रथयात्रा निकलने के बाद जब इसके मुड़ने की बारी आई तो ऊपर तारों के जाल की वजह से रथ को आगे नहीं ले जाया जा सका। हालांकि, जैसे ही रथ को पीछे किया गया, उसका संपर्क हाईटेंशन लाइन से हो गया और और करंट पूरे रथ पर फैल गया। घटना में कुछ बच्चों की भी जान जाने की बात सामने आई है। 



बताया गया है कि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें तंजावुर के ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें रथ को पूरी तरह से जलते देखा जा सकता है। 


तमिलनाडु high tension line रथयात्रा Tamilnadu Thanjavur People Killed Electrocution Chariot Festival तंजावुर लोगों की मौत करंट फैला