MUMBAI. अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया जाएगी। केएल राहुल उपकप्तान होंगे। 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्म्द शमी को स्टैंड बाय में रखा गया है। दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई भी स्टैंडबाय के तौर पर रखे गए हैं। चोट की वजह से रविंद्र जडेजा को वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया है। उनकी जगह अक्षर पटेल को जगह मिली है।
T-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
चोट की वजह से वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे जडेजा
चोट की वजह से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। उन्हें एशिया कप में मैच के दौरान चोट लगी थी। जडेजा की सर्जरी हुई है इसलिए वे करीब 4-5 महीने तक मैदान से दूर रहेंगे। बीसीसीआई ने रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में चुना है। इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान को भी वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली है।
23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा। भारत अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। भारत ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद से 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ लेकिन भारत जीत नहीं सका। भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 साल का सूखा खत्म करना चाहेगा।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका 3-3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।