कीवीज से वर्ल्डकप सेमीफाइनल में आज भिड़ने जा रही टीम इंडिया, हर लिहाज से तगड़ी है इंडियन टीम पर आंकड़े न्यूजीलैंड के पक्ष में

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
कीवीज से वर्ल्डकप सेमीफाइनल में आज भिड़ने जा रही टीम इंडिया, हर लिहाज से तगड़ी है इंडियन टीम पर आंकड़े न्यूजीलैंड के पक्ष में

MUMBAI. आज 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे वर्ल्डकप 2023 का पहला सेमीफाइनल खेला जाना है। जिसमें टीम इंडिया का सामना पिछले वर्ल्डकप की रनरअप टीम न्यूजीलैंड से होना है। 2019 के वर्ल्डकप में धोनी का वह रन आउट और टीम इंडिया की हार करोड़ों प्रशंसकों को हताश कर गई थी। इस मर्तबा हर लिहाज से चाहे वह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी या फिर क्षेत्ररक्षण, टीम इंडिया अपने प्रतिद्वंदियों पर भारी है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ आंकड़े टीम इंडिया के ही खिलाफ हैं।

पूरे 50 ओवर नहीं खेल पा रही दिग्गज टीमें

इस वर्ल्डकप में भारतीय गेंदबाजों का कॉम्बिनेशन इतना घातक है कि दिग्गज से दिग्गज टीमें भी टीम इंडिया के खिलाफ पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई हैं। लीग मैचों में महज नीदरलैंड ही भारतीय गेंदबाजों का सामना 48-49 ओवर तक कर पाया है। उधर बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल अच्छे फार्म में चल रहे हैं, वहीं विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की फेहरिस्त में शामिल हैं।

सबको याद है जुलाई 2019 का वह दिन

इंग्लैंड में हुए बीते वर्ल्डकप की याद आज भी दर्शकों के जहन में ताजा है। लीग मैचों में उम्दा प्रदर्शन कर आगे बढ़ती टीम इंडिया का विजय रथ न्यूजीलैंड ने ही सेमीफाइनल में रोक दिया था। वह सेमीफाइनल बारिश की वजह से रिजर्व डे में खेला गया था और दूसरे दिन भारतीय टीम बिखर गई थी।

अब तक अजेय है टीम इंडिया

लीग मैचों में टीम इंडिया का कोई सानी नहीं रहा। दिग्गज से दिग्गज टीमें उसके गेंदबाजी आक्रमण के सामने पस्त नजर आईं। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका तो ऐसे ढेर हुईं मानो वे पूरे 50 ओवर खेलने का मन बनाकर ही मैदान पर नहीं उतरे थे। टीम ने हर डिपार्टमेंट में खुद को साबित किया। लीग स्टेज में भारत सभी 9 मैच जीतकर टेबल टॉपर रहा। टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत पांच बार की वर्ल्ड चौंपियन ऑस्ट्रेलिया को ही हराकर की थी।




India-New Zealand World Cup semi-finals will meet in second consecutive knockout 2019 defeat still remembered World Cup News इंडिया- न्यूजीलैंड वर्ल्डकप सेमीफाइनल लगातार दूसरे नॉकआउट में भिड़ेंगे 2019 की हार आज भी याद वर्ल्डकप न्यूज