आतंकी ने कबूला- पाकिस्तान के कर्नल ने भारतीय पोस्ट पर हमला करने के लिए 30 हजार रुपए दिए थे, हमले में जख्मी हुआ था टेररिस्ट

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
आतंकी ने कबूला- पाकिस्तान के कर्नल ने भारतीय पोस्ट पर हमला करने के लिए 30 हजार रुपए दिए थे, हमले में जख्मी हुआ था टेररिस्ट

NEW DELHI. पाकिस्तान से भारत में हमला करने आए एक आतंकी ने बड़ा खुलासा किया है। इस आतंकी का नाम तबराक हुसैन है। तबराक ने बताया कि भारतीय चौकी (Indian Post) पर हमला करने के लिए 30 हजार रुपए दिए थे।



PoK का रहने वाला है आतंकी



तबराक हुसैन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के जिला कोटली के सब्जकोट गांव का रहने वाला है। उसने भारतीय सेना की पोस्ट पर हमला करने की योजना के बारे में कबूल किया।   



कश्मीर के नौशेरा में पकड़ाया था आतंकी



नौशेरा के झंगर सेक्टर में तैनात जवानों ने 21 अगस्त को तड़के नियंत्रण रेखा (LoC) पर 2-3 आतंकियों की हरकत देखी। उनमें से एक आतंकी भारतीय चौकी के करीब आया और बाड़ काटने की कोशिश की। जब जवानों ने उस पर फायरिंग की तो उसने भागने की कोशिश की। हालांकि, गोली लगने से एक जख्मी हो गया और पकड़ा गया। दो अन्य आतंकी जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए। घायल आतंकी को जवानों ने अस्पताल में भर्ती कराया।



पहले भी अरेस्ट हुआ था तबरेज, पाक भेज दिया गया था



तबरेज ने पूछताछ के दौरान बताया कि पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी के कर्नल यूनुस चौधरी ने उसे भारतीय सीमा में घुसने के लिए भेजा था। उसके पास 30 हजार पाकिस्‍तानी रुपए मिले, जो उसे कर्नल चौधरी ने दिए थे। सेना के मुताबिक, तबराक उस दस्‍ते का हिस्‍सा था, जिन्होंने भारत की अग्रिम चौकियों की रेकी की थी। उसे 21 अगस्‍त को घुसने के लिए कहा गया था। तबराक को 2016 में इसी सेक्‍टर में अपने भाई हारुन अली के साथ  गिरफ्तार किया गया था और नवंबर 2017 में मानवीय आधार पर इसे सीमा पार छोड़ दिया गया था। 

 


Pakistan Terrorist Claims Pakistan Terrorist Conspiracy Pak Terrorists Infiltration India-Pakistan Relation Pakistan Cease Fire Violation Pakistan Terrorists Arrests पाकिस्तान के आतंकी का दावा पाकिस्तान की आतंकी साजिश पाक से आतंकियों की घुसपैठ भारत-पाकिस्तान रिश्ते पाकिस्तान युद्धविराम उल्लंघन पाकिस्तान के आतंकी गिरफ्तार