मारा गया आतंकी हंजला अदनान, पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या, जानें भारत के इस दुश्मन की करतूत

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
मारा गया आतंकी हंजला अदनान, पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या, जानें भारत के इस दुश्मन की करतूत

NEW DELHI. पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का सफाया हो गया। कराची में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हंजला अदनान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस आतंकी को अज्ञात हमलावरों ने ढेर किया है। आतंकी हंजला अदनान साल 2015 और 16 में जम्मू कश्मीर में हुए 2 बड़े आतंकी हमले का मास्टरमाइंड रहा है। इस दोनों हमले में भारतीय सेना के 11 जवान शहीद हुए थे। और कई सैनिक घायल हो गए थे।

हाफिज साईद को बड़ा झटका

अदनान की मौत को 'लश्कर-ए-तैयबा' चीफ, हाफिज साईद के लिए एक बड़ा झटका बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के शहर कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने अदनान को 2 और 3 दिसंबर की रात को उसके घर के बाहर जान से मार डाला। उसे चार गोलियां लगीं। इसके बाद उसे कराची के एक अस्पताल में ले जाया गया। इलाज के दौरान बीते दिन यानी पांच दिसंबर को उसकी मौत हो गई।

सेना पर हमले की रची थी साजिश

हंजला ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा इलाके में हुए फिदायीन हमले को अंजाम दिलवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। हंजला 2016 में पंपोर में CRPF काफिले पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था, इस हमले में 8 जवान शहीद हुए थे, जबकि 22 जवान जख्मी हुए थे। इतना ही नहीं हंजला 2015 में उधमपुर में BSF काफिले पर हुए हमले का भी साजिशकर्ता रहा है। इस हमले में 2 जवान शहीद हुए थे जबकि कई जवान जख्मी हुए थे। हंजला को POK के लश्कर कैंप में नए भर्ती हुए आतंकियों को बरगलाने के लिए भेजा जाता था। रिपोर्ट के अनुसार, अदनान 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लश्कर प्रमुख हाफिज सईद का बेहद करीबी माना जाता था।

दहशतगर्दों का सफाया होने से पाकिस्तान में खलबली

बता दे कि पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों का पाकिस्तान में सफाया होना जारी है। आतंकियों का खात्मा करने वाले अज्ञात शख्स या एजेंसी का खौफ इतना बढ़ गया है कि अब पाकिस्तान में बाकी बचे दहशतगर्दों में अफरातफरी मच गई है। ऐसे कई आतंकी जिन्हे जिन्हें कुछ दिनों पहले तक सार्वजनिक स्थलों पर देखा जाता था, वे अंडर ग्राउंड हो रहे हैं। कई आतंकियों को बुलेटप्रूफ गाड़ियां मुहैया कराई गई हैं। इस कड़ी में अब लश्कर-ए-तैयबा का हाई ग्रेड आतंकी हंजला अदनान कराची शहर में ढेर कर दिया गया है।

कुछ दिनों में कई आतंकी ढेर

बता दे कि कुछ दिनों में पाकिस्तान में कई आतंकियों को अज्ञात हमलवारों ने निशाना बनाया है। इससे पहले मुफ्ती कैसर फारूक, खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह, एजाज अहमद अहंगर, बशीर अहमद पीर जैसे आतंकियों की मौत हो चुकी है। अभी एक दिन पहले ही 26/11 मुंबई हमले की प्लानिंग में शामिल लश्कर तैयबा के आतंकी साजिद मीर को पाकिस्तान की जेल में जहर देने की बात सामने आई थी, साजिद मीर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान में इस साल करीब दो दर्जन आतंकी मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर आतंकियों का नाम, भारत के वांटेड दहशतगर्दों की सूची में शामिल रहा है।

New Delhi News नई दिल्ली न्यूज Terrorist Hanjala Adnan killed Lashkar-e-Taiba terrorist Hanjala Adnan mastermind of attack on army killed terrorists eliminated in Pakistan आतंकी हंजला अदनान मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी हंजला अदनान सेना पर हमले का मास्टरमाइंड मारा गया पाकिस्थान में आतंकियों का सफाया