शिवराज बोले- फिल्म देखकर निशब्द; भूपेश ने कहा- फिल्म में कोई संदेश नहीं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
शिवराज बोले- फिल्म देखकर निशब्द; भूपेश ने कहा- फिल्म में कोई संदेश नहीं

भोपाल/रायपुर. इस समय कश्मीरी पंडितों की त्रासदी पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स खासी सुर्खियों में है। यूं तो पूरे देश में फिल्म की चर्चा है, लेकिन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फिल्म को लेकर गहमागहमी है। इसकी पर्याप्त वजह भी है। मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की। लिहाजा को लेकर दोनों सरकारों का अपना-अपना रुख है।





मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 मार्च की रात पत्नी साधना, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और मोहन यादव के साथ फिल्म देखने पहुंचे। उन्होंने इसे एक शानदार फिल्म बताते हुए निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की तारीफ की। शिवराज ने कहा कि फिल्म देखने के बाद उनका मन दर्द और तकलीफ से भर गया। उधर, 16 मार्च को ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी फिल्म देखने पहुंचे। उन्होंने कहा कि फिल्म में हिंसा के अलवा कुछ भी नहीं है। सब आधा-अधूरा दिखाया गया है। 





शिवराज सिंह के ट्वीट







— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 16, 2022







— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 16, 2022





भूपेश बघेल के ट्वीट







— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 16, 2022







— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 16, 2022







— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 16, 2022



शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN भूपेश बघेल Bhupesh Baghel मप्र सरकार मप्र मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री CG CM MP govt anupam kher अनुपम खेर The Kashmir Files द कश्मीर फाइल्स MP CM कश्मीरी पंडित Vivek Ranjan Agnihotri विवेक रंजन अग्निहोत्री Kashmiri Pundits