भोपाल/रायपुर. इस समय कश्मीरी पंडितों की त्रासदी पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स खासी सुर्खियों में है। यूं तो पूरे देश में फिल्म की चर्चा है, लेकिन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फिल्म को लेकर गहमागहमी है। इसकी पर्याप्त वजह भी है। मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की। लिहाजा को लेकर दोनों सरकारों का अपना-अपना रुख है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 मार्च की रात पत्नी साधना, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और मोहन यादव के साथ फिल्म देखने पहुंचे। उन्होंने इसे एक शानदार फिल्म बताते हुए निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की तारीफ की। शिवराज ने कहा कि फिल्म देखने के बाद उनका मन दर्द और तकलीफ से भर गया। उधर, 16 मार्च को ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी फिल्म देखने पहुंचे। उन्होंने कहा कि फिल्म में हिंसा के अलवा कुछ भी नहीं है। सब आधा-अधूरा दिखाया गया है।
शिवराज सिंह के ट्वीट
मैं #TheKashmirFiles के डायरेक्टर @vivekagnihotri जी को इस बात के लिए धन्यवाद दूंगा कि सच को उन्होंने उजागर किया है। जो लोग नहीं जानते थे, अब वे लोग भी सत्य जानेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 16, 2022
हमारा सौभाग्य है कि माननीय श्री @narendramodi जी भारत के प्रधानमंत्री हैं, कश्मीर से धारा 370 हट गई है। कश्मीर की परिस्थितियां बदलती जा रही हैं, लेकिन #TheKashmirFiles में जो सच दिखाया गया है, देखकर मन दर्द से भर जाता है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 16, 2022
भूपेश बघेल के ट्वीट
इस "कश्मीर फाइल्स" फिल्म में कोई संदेश नहीं है, सब आधा अधूरा है।
केवल हिंसा दिखाने की कोशिश है।
भाजपा वालों के सामने खड़े हो जाओ, तो भाग जाते हैं। भाजपा का कोई व्यक्ति फिल्म देखने नहीं आया। pic.twitter.com/nfb0GcRl4z
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 16, 2022
अभी "कश्मीर फाइल्स" देखकर लौटा हूँ।
फिल्म में दिखाया गया है कि भाजपा के सहयोग से चल रही सरकार ने कश्मीरी पंडितों को रोकने का प्रयास नहीं किया था, बल्कि उन्हें जाने को कहा।
वहां सेना नहीं भेजी गयी। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने जब लोकसभा का घेराव किया, तब सेना भेजी गयी। pic.twitter.com/YKG25NpoAr
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 16, 2022
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel मैग्नेटो माल के PVR में फ़िल्म "कश्मीर फाइल्स" देखने पहुँचे
इस अवसर पर उनके साथ मंत्रीगण, विधायक गण एवं अन्य गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित। pic.twitter.com/uDo91Rqcvw
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 16, 2022