Farrukhabad : बिजली विभाग के SDO ओसामा को मानते हैं गुरू, ऑफिस में लगाई फोटो

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
Farrukhabad : बिजली विभाग के SDO ओसामा को मानते हैं गुरू, ऑफिस में लगाई फोटो

Farrukhabad. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) के एक सरकारी ऑफिस में आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) का फोटो लगा है। फोटो के नीचे लिखा है, 'श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता'। ये फोटो बिजली विभाग के एक SDO रवींद्र प्रकाश (Ravindra Prakash) ने लगाया है। उनका कहना है कि वे ओसामा को अपना गुरु मानते हैं। किसी को भी अपना आदर्श माना जा सकता है। ऑफिस में ओसामा बिन लादेन की फोटो देख हर कोई हैरान है। ऑफिस में लगी ये फोटो सोशल मीडिया (Social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। 



यहां है SDO तैनात 



जानकारी के मुताबिक रवींद्र प्रकाश नवाबगंज बिजली निगम कार्यालय में तैनात हैं। 2 जून को जब बिजली निगम कार्यालय के कर्मचारी ऑफिस पहुंचे तो वे दीवार पर आतंकी ओसामा की फोटो देख हैरान रह गए। कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना DM संजय कुमार सिंह( Sanjay Kumar Singh) और SP अशोक कुमार मीणा (Ashok Kumar Meena) को दी। अधिकारियों ने इस मामले में तुरंत जांच करने के आदेश जारी किए। इसके अलावा उन्होंने ऑफिस में लगी फोटो को हटा दिया। ऑफिस की दीवार से फोटो( photo) हटने के बाद भी रवींद्र चुप नहीं बैठे। उनका कहना है कि अगर वे उनके आदर्श ओसामा बिन लादेन की ये फोटो हटाएंगे तो वे दूसरी फोटो ले आएंगे। 



जांच में जुटी पुलिस



वहीं इस पूरे मामले में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एसके श्रीवास्तव (SK Srivastava) का कहना है कि SDO रवींद्र प्रकाश मेनटली डिस्टर्ब है। आगे उन्होंने बताया कि SDO उन्हें कॉल करते रहते हैं लेकिन वे उनका कॉल अटेंड नहीं करते हैं। बिजली विभाग की तरफ से SDO के खिलाफ अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।


Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश Sdo Farrukhabad Ravindra Prakash Ashok Kumar Meena SK Srivastava Sanjay Kumar Sing फर्रुखाबाद रवींद्र प्रकाश अशोक कुमार मीणा एसके श्रीवास्तव संजय कुमार सिंह