NEW DELHI. राजधानी दिल्ली में अब बहुत जल्द हवा में चलने वाली ट्रेन का सपना पूरा हो सकता है। इसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से टर्मिनल 3 के बीच चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें 4 स्टॉप हो सकते हैं। जिससे आने वाले समय में यात्रियों को काफी यहायता मिल सकती है। क्योंकि इसके बाद उन्हें एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक जाने के लिए शटल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
रूट और स्टॉप पर जल्द फैसला
गौरतलब है कि एयर ट्रेन के आने से कम समय में टर्मिनल्स के बीच की दूरी आसानी से तय की जा सकेगी। जानकारी के मुताबिक इसके लिए 3400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना पर काफी पहले से विचार-विमर्श चल रहा था। लेकिन लगातार विलंब होने के कारण इसे अभी तक शुरू नहीं किया जा सका। वहीं दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की ओर से पहले 6 स्टॉप करने का विचार था लेकिन आठ किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ये ज्यादा हो जाएगा। इसलिए अब केंद्र सरकार जल्द ही इसके रूट और स्टॉप पर अंतिम फैसला लेगी।
2028 तक एयर ट्रेन आने की संभावना
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एयरोसिटी में दो स्टॉप सहित इतने सारे स्टॉप होने के लिए डायल का मॉडल न केवल T1 और T2/3 के बीच यात्रा के समय को बढ़ा देगा, बल्कि गैर-टर्मिनल स्टॉप पर फुलप्रूफ सुरक्षा की भी जरूरत होगी। सरकार के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डा भारत का सबसे व्यस्त केंद्र है। इस वित्तीय वर्ष में 7 करोड़ से अधिक यात्रियों की क्षमता वाला ये एयरपोर्ट अगले 6-8 वर्षों में अपनी क्षमता को दोगुना कर 13 करोड़ से अधिक कर लेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाता है तो वर्ष 2028 तक दिल्ली में एयर ट्रेन के आने की संभावना जताई जा रही है।