हत्याकांड के चश्मदीद ने कहा - दोनों झब्बा-पायजामा का नाप देने के बहाने आए थे और सेठजी का गला रेत गए, गिरफ्तारी का वीडियो वायरल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
हत्याकांड के चश्मदीद ने कहा - दोनों झब्बा-पायजामा का नाप देने के बहाने आए थे और सेठजी का गला रेत गए, गिरफ्तारी का वीडियो वायरल

UDAIPUR. उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले टेलर कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल भी किया। दोनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में पुलिस ने राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टेलर कन्हैयालाल की दुकान पर काम करने वाले कारीगर ईश्वर पर भी तलवार से हमला किया गया। घायल ईश्वर ने हमले की पूरी कहानी बताई।




— TheSootr (@TheSootr) June 29, 2022



झब्बा-पायजामा सिलवाने के बहाने आए थे दोनों



टेलर कन्हैयालाल के कारीगर ईश्वर ने बचाया कि मंगलवार को दो युवक दुकान में आए थे। उन्होंने कन्हैयालाल से कहा कि झब्बा और पायजामा सिल दोगे। कन्हैयालाल ने कहा - बिल्कुल सिलेंगे। इसके बाद एक युवक झब्बा-पायजामा का नाप देने लगा। दूसरा युवक खड़ा रहा। ईश्वर ने बताया कि उस वक्त वो और उसका एक साथी कपड़े सिल रहे थे। अचानक जब चिल्लाने की आवाज आई तो पता चला कि दोनों कन्हैयालाल पर हमला कर रहे थे।



ईश्वर पर तलवार से किया हमला



कन्हैयालाल के कारीगर ने बताया कि उसके ऊपर भी तलवार से हमला किया गया। हमले के बाद वो बाहर की तरफ भागा। बाजू वाली दुकान पर पहुंचने पर उसे पता चला कि उसके सिर और बाएं हाथ पर धारदार हथियार की चोट लगने से खून बह रहा है। सेठजी कन्हैयालाल बाहर जमीन पर लहूलुहान पड़े थे। उनके शरीर से भी खून बह रहा था। सेठ कन्हैयालाल ने कुछ देर बाद वहीं दम तोड़ दिया। कारीगर ने बताया कि वो सेठजी कन्हैयालाल के पास पिछले 10 साल से काम कर रहा है।



हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग



टेलर की निर्मम हत्या के बाद लोग सड़कों पर उतर आए। करीब 7 घंटे तक शव नहीं उठाने दिया। हाथीपोल चौराहे पर लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई जिसमें बीजेपी युवा मोर्चा का एक कार्यकर्ता घायल हो गया।


नुपुर शर्मा का समर्थन आरोपी गिरफ्तार टेलर मर्डर Rajasthan told the whole story eyewitness वीडियो वायरल nupur sharma suport accused arrested Udaipur Tailor Murder video viral उदयपुर कहानी चश्मदीद