पीएम किसान के हितग्राहियों को सरकार ने पहुंचाई रुकी हुई किश्तें भी, छठ से पहले किसानों की खुशी डबल

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
पीएम किसान के हितग्राहियों को सरकार ने पहुंचाई रुकी हुई किश्तें भी, छठ से पहले किसानों की खुशी डबल

NEW DELHI. दीपावली के बाद छठ पूजा भी आने को है, इस दौरान मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान योजना के उन हितग्राहियों की रुकी हुई किश्तें भी उनके खाते में डालना शुरु कर दी है। जिनकी किश्तें ई केवाइसी और खेत के दस्तावेजों के वैरिफिकेश के कारण रुकी हुई थीं। ऐसे हितग्राहियों के खातों में एक साथ कई किश्तें आने से उनके लिए यह छठ के बोनस के समान है। बता दें कि 15 नवंबर को ही सरकार ने योजना की 15वीं किश्त किसानों के खातों में डाली है।

16-17 नवंबर को आई किश्तें

प्रधानमंत्री मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड से 8 करोड़ किसानों के खातों में 15वीं किश्त डाली थी। इसके बाद 16 और 17 नवंबर को किसानों के खाते में रुकी हुई किश्तें भी आना शुरु हो गईं। एक साथ एक से ज्यादा किश्तें पाकर ऐसे किसान काफी खुश हैं। बता दें कि देश भर के ऐसे कई किसान थे जिनकी किश्तें वैरिफिकेशन के चलते लटक गई थीं। ऐसे में किसी किसान के खाते में 4 तो किसी किसान के खाते में 6 हजार रुपए तक डाले गए हैं। जिससे उनका त्यौहार का खर्च आसानी से निकल जाएगा।

वैरिफिकेशन में हुए कई अपात्र भी

बता दें कि इस योजना के तहत पहले हितग्राहियों की संख्या 12 करोड़ तक पहुंच गई थी। इसके बाद सरकार ने जब राज्य सरकारों के मार्फत ईकेवाइसी और दस्तावेजों का वैरिफिकेशन कराया तो करीब 4 करोड़ किसान ऐसे पाए गए जो या तो काफी ज्यादा बड़े रकबे के मालिक थे या फिर वे सरकार से पेंशन पा रहे थे। जिसके बाद इस योजना के ऐसे हितग्राहियों को अपात्र करार दे दिया गया। अब इस योजना के करीब 8 करोड़ से ज्यादा हितग्राही ही रह गए हैं।

पीएम किसान सम्मान योजना छठ से पहले मिली रुकी हुई किश्तें Chhath Puja installments were stuck in verification PM Kisan Samman Yojana Stuck installments received before Chhath छठ पूजा वैरिफिकेशन में अटकी थीं किश्तें