रायपुर/भोपाल. कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाती फिल्म द कश्मीर फाइल्स की पूरे देश में चर्चा है। फिल्म का डिरेक्शन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। अब फिल्म की गूंज छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी सुनाई दी। सदन में विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि टॉकीज संचालकों पर दबाव डालकर फिल्म नहीं चलने देने की कवायद की जा रही है। उधर, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिसकर्मियों के फिल्म देखने के लिए डीजीपी को निर्देश दे डाले।
छत्तीसगढ़ के विपक्ष ने ये कहा: बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। पत्रकार सच लिखते हैं तो जेल भेज देते हैं। एक फिल्म सच बता रही है तो उसे ना दिखा पाएं, उसकी कवायद हो रही है। जिन टॉकीज में द कश्मीर फाइल्स लगी है, वहां पूरी टिकट नहीं बिकती और सामने हाउसफ़ुल का बोर्ड लगाया जा रहा है।
मप्र के गृह मंत्री ये बोले: नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मैंने डीजीपी सुधीर सक्सेना से कहा है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म के लिए प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को छुट्टी दें। पुलिसकर्मी जब भी अपने परिवार के साथ जाना चाहें, फिल्म देखने जा सकते हैं। ये अच्छी फिल्म है। इसके डिरेक्टर भोपाल के ही हैं।
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए #MadhyaPradesh के पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा।
पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के लिए डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना जी को निर्देश दिए हैं।#TheKashmirFiles @DGP_MP pic.twitter.com/q8UoAupyrv
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 14, 2022