CG BJP का आरोप- ‘कश्मीर..’ ना चलने देने का दबाव; फिल्म के लिए छुट्टी दें-नरोत्तम

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
CG BJP का आरोप- ‘कश्मीर..’ ना चलने देने का दबाव; फिल्म के लिए छुट्टी दें-नरोत्तम

रायपुर/भोपाल. कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाती फिल्म द कश्मीर फाइल्स की पूरे देश में चर्चा है। फिल्म का डिरेक्शन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। अब फिल्म की गूंज छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी सुनाई दी। सदन में विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि टॉकीज संचालकों पर दबाव डालकर फिल्म नहीं चलने देने की कवायद की जा रही है। उधर, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिसकर्मियों के फिल्म देखने के लिए डीजीपी को निर्देश दे डाले। 





छत्तीसगढ़ के विपक्ष ने ये कहा: बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। पत्रकार सच लिखते हैं तो जेल भेज देते हैं। एक फिल्म सच बता रही है तो उसे ना दिखा पाएं, उसकी कवायद हो रही है। जिन टॉकीज में द कश्मीर फाइल्स लगी है, वहां पूरी टिकट नहीं बिकती और सामने हाउसफ़ुल का बोर्ड लगाया जा रहा है।





मप्र के गृह मंत्री ये बोले: नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मैंने डीजीपी सुधीर सक्सेना से कहा है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म के लिए प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को छुट्टी दें। पुलिसकर्मी जब भी अपने परिवार के साथ जाना चाहें, फिल्म देखने जा सकते हैं। ये अच्छी फिल्म है। इसके डिरेक्टर भोपाल के ही हैं।







— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 14, 2022



CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी छत्तीसगढ़ विधानसभा Bollywood बॉलीवुड Cg assembly The Kashmir Files द कश्मीर फाइल्स Opposition Allegation फिल्म Film Vivek Ranjan Agnihotri विवेक रंजन अग्निहोत्री विपक्ष आरोप