MUMBAI: रिया पर कसता जा रहा है शिकंजा, खुद और भाई ने बार-बार खरीदी ड्रग्स, NCB के हाथ लगे लिंक, अगली सुनवाई 27 जुलाई को

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: रिया पर कसता जा रहा है शिकंजा, खुद और भाई ने बार-बार खरीदी ड्रग्स, NCB के हाथ लगे लिंक, अगली सुनवाई 27 जुलाई को

Mumbai. बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ड्रग्स केस (drugs case) में उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।  NCB ड्रग्स एंगल से लगातार जांच कर रही है। NCB ने ड्रग्स केस में चार्ज ड्राफ्ट किए हैं। इसमें रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Shovik Chakraborty) और अन्य लोगों पर ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप लगा है। इसके साथ उनपर सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने और और उन्हें नशे की लत के लिए उकसाने का भी आरोप है। 



फिर बढ़ी रिया की मुश्किलें



एनसीबी का आरोप है कि रिया ने दिवंगत एक्टर सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदे है और उनका पेमेंट किया है। चार्ज ड्राफ्ट में कुल 35 लोगों पर आरोप लगे है। इनपर 38 आरोप हैं। चार्ज ड्राफ्ट में आरोप है कि एक्ट्रेस ने गांजा खरीदा है और फिर वो सुशांत को दिया है। इसके अलावा कहा गया है कि इन सभी आरोपियों ने मुंबई रीजन में ड्रग्स तस्करी को फाइनेंस किया और गांजा,चरस, कोकीन और अन्य नशीले पदार्थों को खरीदना,बिक्री की और उनका सेवन किया है। इसके लिए उनके पास किसी तरह का कोई लाइसेंस नहीं था। ड्राफ्ट के अनुसार NDPS एक्ट की धारा 27, 27A(अवैध ट्रैफिकिंग और अपराधियों को शरण देना ),28(अपराध का प्रयास करना) और 29(आपराधिक साजिश को उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये सब एक अपराध है। 



ड्रग पैडलर्स संग लिंक में था शोविक



शोविक पर आरोप  हैं कि वो ड्रग पैडलर्स के साथ लगातार लिंक में थे। वो गांजा और अन्य नशीले पदार्थों को अब्देल बासित,कैजान इब्राहिम,कर्मजीत सिंह आनंद और सूर्यादीप मल्होत्रा समेत अन्य लोगों से खरीदते थे और फिर सुशांत को देते थे। इस सब का भुगतान  रिया चक्रवर्ती ने मार्च 2020 से सितंबर 2020 की अवधि के दौरान किया है। जानकारी के मुताबिक  NDPS एक्ट से संबंधित मामलों की सुनवाई जज वी जी रघुवंशी कर रहे है। उन्होंने बताया है कि इस मामले की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी। 



इस दिन हुआ था सुशांत का निधन



14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई वाले घर में मृत पाए गए थे। इसके बाद एनसीबी ने इस केस में ड्रग्स कनेक्शन निकाल जांच की थी। 2020 को उनकी गर्लफ्रेंड रिया को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि एक महीने बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। 


रिया चक्रवर्ती Rhea Chakraborty सुसाइड केस एनसीबी Sushant Singh drugs case Rhea brother Narcotics Control Bureau sushant rhea सुशांत राजपूत ड्रग्स केस रिया का भाई शोविक सुशांत रिया