नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi meeting) ने 9 जनवरी को हाईलेवल मीटिंग में मौजूदा हालातों की समीक्षा की। इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृहसचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan), ICMR के DG समेत कई अधिकारी वर्चुअली (Health department meeting on corona) शामिल हुए। PM ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है।
ऐसे हालातों में मीटिंग: ये समीक्षा बैठक ऐसे वक्त हुई है, जब दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े महानगरों और तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में कोरोना (Corona) के मामले पिछले 15 दिनों में बेहद तेजी से बढ़े हैं। इस बीच चुनाव आयोग (Election in corona period) ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान भी कर दिया है। देश में तीसरी लहर में संक्रमण का आंकड़ा पहली बार डेढ़ लाख के आंकड़े को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1 लाख 59 हजार 424 संक्रमित मिले हैं, और 327 लोगों ने अपनी जान कोरोना के कारण गंवाई है। वहीं, आज 40,000 से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं।
पिछली मीटिंग में ये निर्देश दिए थे: प्रधानमंत्री मोदी ने 24 दिसंबर को आयोजित समीक्षा बैठक में कहा था कि कोरोना महामारी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है और सतर्कता और सावधानी ही बचाव का एकमात्र रास्ता है। उन्होंने सभी लोगों से कोविड प्रोटोकॉल (Corona Protocol) के सभी मानकों का पूरी तरह से पालन करने को भी कहा था। तब से अब तक भारत में कोरोना के सक्रिय मरीज 80 हजार से बढ़कर 6 लाख तक पहुंच गए हैं। यह डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों (Health workers) के लिए चिंता का सबब बन सकता है।