New Update
/sootr/media/post_banners/84bb4d499d3490298d1c4a32005040415667d12c8ff9552cf4a826102a6d41fd.png)
मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। 3 अक्टूबर से आर्यन खान गिरफ्तार हैं। अनन्या पांडे से दो बार पूछताछ हो चुकी है। अब दोनों की नई चैट सामने आई है। एक चैट में आर्यन खान ने लिखा- टुमॉरो कोकीन (कल कोकीन लेते हैं)। एक अन्य चैट में आर्यन और अनन्या ड्रग्स पर बात करते दिखे। इसे आर्यन ने चरस (Weed) बताया। इस पर अनन्या ने कहा कि इसकी बहुत मांग (Demand) है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैट के कुछ अंश
Advertisment
आर्यन : मैं तुमसे चुपचाप से ले लूंगा.
अनन्या : ठीक है
आर्यन : Weed?
अनन्या : यह आजकल डिमांड में है
आर्यन : मैं तुमसे Secratly ले लूंगा
अनन्या : ठीक है
आर्यन और अनन्या की दूसरी चैट का अंश
अनन्या : मैं अब इस बिजनेस में हूं
आर्यन : तुम Weed लाई हो?
आर्यन : अनन्या
अनन्या : मुझे मिल रहा है
आर्यन : सुनो कल कोकीन लेते हैं
आर्यन : मैं तुम लोगों के लिए ला रहा हूं
आर्यन : By NCB
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us