BHOPAL. अच्छे स्कूल में पढ़ने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन इनमें एडमिशन मिलना सफलता की पहली सीढ़ी मानी जाती है। सैनिक स्कूल में पढ़ाई की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 33 सैनिक स्कूलों और 19 नए सैनिक स्कूलों में सत्र 2024-25 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। आर्मी में जाने की इच्छा रखने वाला हर छात्र इस स्कूल में एडमिशन लेना चाहते है।
16 दिसंबर तक जमा होंगे आवेदन
सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए होने वाली AISSEE परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम ( AISSEE 2024) के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गया है। स्टूडेंट्स 16 दिसंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कहा जा रहा है कि इस साल कुछ स्कूलों की कक्षा-9 में भी लड़कियों को प्रवेश मिल सकेगा। इससे पहले लड़कियों को सिर्फ छठी कक्षा में ही एडमिशन मिलता था।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए nta.nic.in पर जाएं।
- Latest Notice के लिंक पर क्लिक करें।
- ALL INDIA SAINIK SCHOOLS ENTRANCE EXAMINATION(AISSEE)-2024 के लिंक पर जाएं।
- अब सारी डिटेल्स फिल करके रजिस्ट्रेशन करें।
- अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
MP के रीवा में संचालित हैं सैनिक स्कूल
मध्यप्रदेश के रीवा में सैनिक स्कूल संचालित हैं। सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने की प्रवेश परीक्षा पेन पेपर मोड पर ओएमआर शीट पर लगेंगी। यह प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी को मल्टीपल च्वाइस कोशन पर आधारित होगी। परीक्षा भोपाल सहित ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और मंदसौर शहर में बने केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
सैनिक स्कूल से पढ़कर निकलते हैं बड़े अफसर
- आर्मी में कर्नल-ब्रिगेडियर
- एयर फोर्स में विंग कमांडर-ग्रुप कैप्टन
- नेवी में कमांडर-रियर एडमिरल