Varanasi: ज्ञानवापी केस के स‍िव‍िल जज को धमकी भरी च‍िट्ठी, इस संगठन ने धमकाया

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
Varanasi: ज्ञानवापी केस के स‍िव‍िल जज को धमकी भरी च‍िट्ठी, इस संगठन ने धमकाया

Varanasi: वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर(Gyanvapi case) के सर्वे का आदेश देने वाले जज को धमकी मिली है। इस्लामिक आगाज मूवमेंट के नाम से जज रवि कुमार दिवाकर(Judge Ravi Kumar Diwakar) को रजिस्टर्ड डाक से यह धमकी भरी चिट्‌ठी भेजी गई है। यह मामला सामने आने के बाद जज के लखनऊ और वाराणसी में बने घर की सुरक्षा के लिए 9 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। वहीं, वाराणसी के कमिश्नर ने कैंट थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच(crime branch) को चिट्‌ठी की जांच करने को कहा है।



 जज भगवा से सराबोर




जज रवि कुमार दिवाकर ने बताया कि एक रजिस्टर्ड लेटर मेरे पास इस्लामिक आगाज मूवमेंट(Islamic Aagaz Movement), नई दिल्ली के नाम से आया है। लेटर में लिखा है कि अब न्यायाधीश भी भगवा रंग में सराबोर हो चुके हैं। फैसला उग्रवादी हिंदुओं(extremist hindus) और उनके तमाम संगठनों को प्रसन्न करने के लिए सुनाते हैं। इसके बाद ठीकरा विभाजित भारत के मुसलमानों पर फोड़ते हैं।'



जज



चिट्‌ठी में आगे लिखा है, 'आजकल न्यायिक अधिकारी हवा का रुख देख कर चालबाजी दिखा रहे हैं। आपने वक्तव्य दिया था कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का निरीक्षण एक सामान्य प्रक्रिया है। आप भी तो बुतपरस्त (मूर्तिपूजक) हैं। आप मस्जिद को मंदिर घोषित कर देंगे। कोई भी काफिर मूर्तिपूजक हिंदू न्यायाधीश से मुसलमान सही फैसले की उम्मीद नहीं कर सकता है।'



रवि



जज ने चिंता जताई थी

सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर ने 30 दिन पहले ज्ञानवापी में सर्वे से जुड़े फैसले के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी। इस फैसले में उन्होंने ज्ञानवापी का सर्वे दोबारा करने का आदेश दिया था, जिसमें कहा था कि सर्वे चाहे ताला खुलवाकर हो या ताला तोड़कर हो, इसे रुकना नहीं चाहिए।इस फैसले में ही उन्होंने लिखा था- साधारण से मामले को असाधारण बनाकर डर का माहौल बना दिया गया है। डर इतना है कि मेरे परिवार को लगातार मेरी और मुझे परिवार की चिंता बनी रहती है। घर से बाहर होने पर बार-बार पत्नी मेरी सुरक्षा के लिए चिंतित रहती है। 11 मई को मां ने मेरी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की। शायद उन्हें पता चला था कि मैं कमिश्नर के रुप में ज्ञानवापी जा रहा हूं। मुझे मां ने मना भी किया कि मैं कमीशन में न जाऊं, क्योंकि वहां मेरी सुरक्षा को खतरा हो सकता है।



जज की सुरक्षा बढ़ी, चिट्ठी की जांच के आदेश




जज ने DGP, अपर प्रमुख सचिव गृह और पुलिस कमिश्नर वाराणसी से इसकी शिकायत की है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि ACJM रवि कुमार दिवाकर को रजिस्टर्ड पोस्ट से मिली चिट्ठी की जांच DCP वरुणा जोन को सौंपी गई है।


धमकी भरी च‍िट्ठी इस्लामिक कट्टरपंथी ज्ञानवापी परिसर सर्वे इस्लामिक आगाज मूवमेंट जज रवि कुमार दिवाकर Judge Ravi Kumar Diwakar Gyanvapi Case News Gyanvapi Campus Survey Islamic Aagaz Movement Gyanvapi Mosque Gyanvapi case ज्ञानवापी मस्जिद