साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत के तीन कप्तान, सूर्या टी-20, केएल राहुल वनडे और रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की कमान

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत के तीन कप्तान, सूर्या टी-20, केएल राहुल वनडे और रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की कमान

स्पोर्ट्स डेस्क. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तीनों फॉर्मेंट में टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। हर फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान टीम की कमान संभालेंगे। टी-20 में सूर्यकुमार यादव, वनडे में केएल राहुल और टेस्ट में रोहित शर्मा कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा को टी-20 टीम की कप्तानी भी दी जा रही थी, लेकिन रोहित ने टी-20 और वनडे दोनों टीमों से खुद को अलग रखा है। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली सिर्फ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे।

साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से

टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए टीम 6 दिसंबर को रवाना होगी। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को दौरे की टी-20 और वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उन्होंने खुद इन दो सीरीज से ब्रेक मांगा था।

टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की टीमें इस प्रकार हैं-

टी-20 टीमः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर।

वनडे टीमः केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर।

टेस्ट टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान) और प्रसिद्ध कृष्णा।

भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

  • 10 दिसंबर पहला टी20, डरबन
  • 12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ
  • 14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग
  • 17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग
  • 19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ
  • 21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल
  • 26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन
  • 3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग

भारत और साउथ अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड)

कुल वनडे मैच: 91, भारत जीता: 38, साउथ अफ्रीका जीता: 50, अन‍िर्ण‍ित: 3

कुल टी20 मैच: 24, भारत जीता: 13, साउथ अफ्रीका जीता: 10, अन‍िर्ण‍ित: 1

कुल टेस्ट मैच: 42, भारत जीता: 15, साउथ अफ्रीका जीता: 17, ड्रॉ: 10

Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Cricket News BCCI बीसीसीआई Team India's South Africa tour three captains on South Africa tour टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन कप्तान क्रिकेट समाचार