BHOPAL. सैर भी खबर भी...आप सुन रहे द सूत्र पॉडकास्ट...। जानिए, आज देश-दुनिया की किन घटनाओं पर हमारी नजर रहेगी....
कन्याकुमारी से श्रीनगर से पैदल यात्रा करेंगे राहुल
आज से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत होगी। भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी और 3570 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए श्रीनगर में खत्म होगी। देश के पिछले 75 वर्षों के इतिहास में ऐसी यात्रा किसी राजनीतिक दल ने नहीं की है। यात्रा में राहुल गांधी के साथ कुल 117 नेता कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा करेंगे। इनमें पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा और युवा नेता कन्हैया कुमार शामिल हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की इस यात्रा में चलने वाले इन 117 नेताओं को ‘भारत यात्री' नाम दिया गया है। इनमें लगभग सभी वर्गों और प्रदेशों का प्रतिनिधित्व है। इस सूची में उत्तर प्रदेश से 10, मध्य प्रदेश से 10, महाराष्ट्र से नौ, राजस्थान से नौ, तमिलनाडु से तीन भारत यात्री होंगे। साथ ही अन्य कई राज्यों को भी इसमें प्रतिनिधित्व दिया गया है।
नई ब्रिटिश पीएम हाउस ऑफ कॉमन्स पहुंचेंगी
ब्रिटेन की 56वीं प्रधानमंत्री लिज ट्रस की नई कैबिनेट की पहली बैठक आज होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री लिज पहली बार सदन यानी हाउस ऑफ कॉमन्स पहुंचेंगी, जहां पर वे संसद की कार्रवाई में हिस्सा लेंगी। लिज ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं। उनके पहले मार्गरेट थैचर और थेरेसा मे इस पद पर रह चुकी हैं। लिज मार्गरेट थैचर को अपना आदर्श मानती हैं....
CG में समन्वय बैठक, भागवत रायपुर में
छत्तीसगढ़ में आरएसएस की दो दिवसीय समन्यवय बैठक शुरू हो रही है। इसको लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत 6 सितंबर देर शाम रायपुर पहुंच गए थे। भागवत के साथ 20 से ज्यादा सदस्य रायपुर पहुंचे। 7 सितंबर से 9 सितंबर तक समन्वय बैठक होगी। इस दौरान बैठक में तय किया जाएगा कि 10 से 12 सितंबर तक होने वाली बैठकें किस एजेंडे पर होगी। बैठक को लेकर माना जा रहा है कि अगले साल मप्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों की भी रूपरेखा बनेगी। इसके साथ ही मप्र में नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए एमपी बीजेपी में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
एशिया कप में पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच
एशिया कप में आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच के साथ ही टूर्नामेंट की दशा और दिशा तय हो जाएगी। सुपर-4 की इस जंग में जीत के साथ पाकिस्तान टीम अपने पैर फाइनल मुकाबले में जमा लेगी। वहीं, अफगानिस्तान, श्रीलंका से अपना पिछला मुकाबला हारने के बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ पूरे दम के साथ मैदान में उतरेगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ग्रुप स्टेज में अपना पहला मुकाबला भारत के हाथों हारने के बाद मुड़कर नहीं देखा। हॉन्गकॉन्ग और फिर भारत को सुपर-4 के मैच में मात देते हुए पाकिस्तान एशिया कप 2022 के फाइनल की ओर बढ़ रहा है।