DELHI:58 कमांडो के हाथ में मुकेश अंबानी की सुरक्षा की जिम्मेदारी, Z+ सिक्योरिटी का खर्च भी खुद उठाते हैं

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
DELHI:58 कमांडो के हाथ में मुकेश अंबानी की सुरक्षा की जिम्मेदारी, Z+ सिक्योरिटी का खर्च भी खुद उठाते हैं

DELHI. भारत के टॉप बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की सिक्योरिटी (Security) सुर्खियों में बनी हैं...दरअसल त्रिपुरा हाईकोर्ट (Tripura High Court) में एक शख्स ने अंबानी की Z+ सुरक्षा के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर (PIL) की थी... याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार (Central Government) को ऑर्डर देते हुए उस खतरे की जानकारी मांगी थी...जिसके तहत मुकेश अंबानी और उनके परिवार को सुरक्षा दी गई है...केंद्र सरकार भी हाईकोर्ट के इस ऑर्डर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गई थी...हालांकि त्रिपुरा हाई कोर्ट के इस ऑर्डर पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे (Stay) लगा दिया है...अब इस पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला (Judgment) आए, लेकिन हम मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी से जुड़ी वो कहानी जानने की कोशिश करते हैं, जिससे अब तक कई लोग अनजान हैं...