MUMBAI. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म तेजस को लेकर चर्चा में हैं। तेजस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के साथ ही दर्शकों को लुभाने में भी नाकायाब रही। इस बीच एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर चुप्पी तोड़ी है। कंगना का कहना है कि अगर भगवान श्री कृष्ण की उन पर कृपा रही तो वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी। बता दें कि कंगना ने हाल ही में गुजरात के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में माथा टेका था।
क्या बीजेपी बनाएगी कंगना को उम्मीदवार?
कंगना के लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर अब तरह-तरह के सवाल सामने आ रहे हैं। ऐसे में कंगना ने जब इस फैसले का खुलासा किया तब कयास लगने लगा कि एक्ट्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उन्हें उम्मीदवार बना सकती है। वहीं इससे पहले भी कई मौकों पर रनौत भविष्य में चुनाव लड़ने का संकेत दे चुकी है। कंगना रनौत ने पिछले साल अक्टूबर 2022 में कहा था, कि वह किसी भी संभावित क्षमता में हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा करना चाहती हैं, भले ही इसके लिए उन्हें राजनीति से क्यों न जुड़ना पड़े। एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि अगर उन्हें अपने गृह राज्य के लोगों की भलाई के लिए काम करने का मौका मिलता है तो यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी।
द्वारकाधीश की नगरी किसी स्वर्ग से कम नहीं
कंगना ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि मैं तो हमेशा कहती हूं कि द्वारका दिव्य नगरी है। यहां कि हर एक चीज अद्भुत है, कण-कण में यहां द्वारकाधीश समाए हुए हैं और द्वारकाधीश के दर्शन होते ही मैं धन्य हो जाती हूं। मेरी हमेशा से ये कोशिश रहती है कि दर्शन करने आएं, लेकिन काम होने के कारण कभी-कभी ही आना संभव हो पाता है। मैं चाहती हूं कि सरकार ऐसी सुविधा करे कि पानी के नीचे जो द्वारका है वो पानी के अंदर जाकर देखा जा सके। हमारा जो महान नगर रह चुका है, जो भगवान श्री कृष्ण की नगरी है वो हमारे लिए स्वर्ग से कम नहीं है।