क्या कोई स्मार्ट वॉच से स्कैन करके आपके फास्टैग अकाउंट से कर सकता है पैसों की चोरी, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
क्या कोई स्मार्ट वॉच से स्कैन करके आपके फास्टैग अकाउंट से कर सकता है पैसों की चोरी, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच

BHOPAL. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें स्मार्ट वॉच से स्कैन करके फास्टैग अकाउंट से पैसों की चोरी का दावा किया जा रहा है। क्या वाकई इस तरीके से फास्टैग अकाउंट से पैसों की चोरी की जा सकती है। क्या फास्टैग सेफ नहीं है। इन सभी सवालों के जवाब और वायरल वीडियो का सच हम आपको बताते हैं।



वायरल वीडियो में क्या है ?



वीडियो में सिग्नल पर एक बच्चा एक कार का शीशा साफ करता है, उसके हाथ में घड़ी होती है। कार ड्राइवर को शक होता है तो वो बच्चे को बुलाकर पूछताछ करता है, इतने में बच्चा भाग जाता है। कार से निकलकर एक आदमी बच्चे के पीछे जाता है लेकिन वो बच्चे को पकड़ नहीं पाता। वो आदमी वापस लौट आता है। इसके बाद कार का ड्राइवर बताता है कि ये एक तरह का स्कैम है। इस तरह से फास्टैग अकाउंट से पैसे चोरी हो जाते हैं और आपको पता भी नहीं चलता। आपके फास्टैग अकाउंट से इस तरह स्मार्ट वॉच के जरिए पैसे चोरी हो सकते हैं। वीडियो को लोग शेयर करने लगे और देखते ही देखते ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।




— Isha Arora (@ishaarorafly) June 25, 2022



वायरल वीडियो झूठा, फास्टैग पूरी तरह सुरक्षित



वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा एकदम झूठा है। फास्टैग के ट्विटर हैंडल ने वायरल वीडियो के रिप्लाई में एक पोस्ट किया है जिसमें बताया गया है कि फास्टैग से कोई भी अनाधिकृत डिवाइस से ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकता। फास्टैग से लेनदेन सिर्फ रजिस्टर्ड मर्चेंट्स ही कर सकते हैं। रजिस्टर्ड मर्चेंट टोल और पार्किंग प्लाजा ऑपरेटर होते हैं। फास्टैग पूरी तरह सुरक्षित है। पेटीएम ने भी वायरल वीडियो को झूठा बताते हुए ट्वीट किया है और पेटीएम फास्टैग को सेफ बताया है।




— FASTag NETC (@FASTag_NETC) June 24, 2022




— Paytm (@Paytm) June 25, 2022



पिछले साल पूरे देश में अनिवार्य किया गया था फास्टैग



टोल प्लाजा पर टोल कलेक्शन को आसान और सुरक्षित बनाने के साथ जाम से बचने के लिए फास्टैग को पिछले साल पूरे देश में अनिवार्य किया गया था। फास्टैग एक स्टीकर होता है, जिसमें एक कोड होता है जिसे आपकी कार के आगे वाले शीशे पर लगाया जाता है। फास्टैग आपके अकाउंट या वॉलेट से जुड़ा होता है। टोल प्लाजा से गुजरने पर आपको गाड़ी रोककर टोल चुकाने की जरूरत नहीं होती। फास्टैग से स्कैनर टोल टैक्स काट लेता है।


Viral Video वायरल वीडियो Social Media सोशल मीडिया FASTag फास्टैग Fake money theft scan smart watch true or false सच या झूठ फास्टैग अकाउंट से चोरी स्कैन स्मार्ट वॉच