छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो बच्चियों के लापता होने का मामला सामने आया है। बच्चियां दो दिन से लापता हुई हैं। लेकिन उनके फोन से परिजनों को मैसेज आ रहे हैं कि वे घूमने निकल गईं हैं। अब रायपुर पुलिस इसकी जांच कर रही है कि नाबालिग बच्चियां घूमने निकली है या फिर किसी वारदात का शिकार हो गईं हैं।
परिजन हैं परेशान
बच्चियों का पता न चलने पर परेशान परिजन ने थाने पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी। मोहल्ले में भी वॉट्सऐप पर तस्वीरें भेजकर घर वाले लोगों से बेटियों के बारे में पूछ रहे हैं।
पुलिस ने की जांच शुरू
15 साल की पी बालमणि और 13 साल की टिकेश्वरी ध्रुव सोमवार शाम को घर से गार्डन जाने का कहकर निकली थीं। दोनों लड़कियां आपस में सहेलियां हैं। पुलिस की टीम लड़कियों का पता लगाने में लगी हुई है।
मोबाइल की लोकेशन मिली महाराष्ट्र में
परिजन द्वारा बच्चियों को कॉल करने पर कभी उनका फोन बंद आता है तो कभी कॉल लगता है लेकिन कोई रिसीव नहीं करता। अजीब बात यह है कि लड़कियों के नंबर से तीन बार SMS भेजा गया कि मम्मी-पापा आप परेशान न हों। हम घूमने निकले हैं। लौट आएंगे। साथ ही लड़कियों के मोबाइल की लोकेशन महाराष्ट्र के इतवारी इलाके में मिली है। परिवार के लोगों का कहना है कि इस तरह बिना बताए वे कभी कहीं नहीं गई हैं।