जम्मू. पटनीटॉप के पास हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह से दो पायलटों की मौत हो गई। रिपोर्ट अनुसार हेलिकाप्टर में मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत थे। लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने उनकी बहादुरी को सलाम किया। इलाके के DIG ने बताया कि ग्रामीँणों ने सूचना दी थी कि हेलिकाप्टर क्रैश हो गया।
अस्पताल ले जाने के दौरान मौत
चॉपर में दो लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई। इस घटना में पायलट और को-पायलट घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
DIG ने कहा- हेलिकाप्टर क्रैश हो गया
तस्वीर देखकर पता चलता है कि हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों को गंभीर चोटें आई थीं। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया। उधमपुर के डीआईजी सुलेमान चौधरी ने कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। बचाव कार्य के लिए तुरंत पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घने कोहरे के चलते हम स्पष्ट तौर पर यह नहीं कह सकते कि यह क्रैश लैंडिंग हैं या फिर हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ।