UDAIPUR:नूपुर के समर्थन में पोस्ट की तो गला रेता, दुकान पर नाप देने के बहाने आए, दोनों आरोपी अरेस्ट; शहर में 24 घंटे इंटरनेट बंद

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
UDAIPUR:नूपुर के समर्थन में पोस्ट की तो गला रेता, दुकान पर नाप देने के बहाने आए, दोनों आरोपी अरेस्ट; शहर में 24 घंटे इंटरनेट बंद

UDAIPUR. बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में पोस्ट करना राजस्थान (Rajasthan) के कन्हैया लाल को भारी पड़ गया। उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह जघन्य घटना राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में हुई। युवक की हत्या के बाद से उदयपुर में तनाव है। इस हत्याकांड के बाद शहर और प्रदेश में माहौल खराब होने की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पहले ही प्रदेश पुलिस के मुखिया समेत पुलिस अधिकारियों को सचेत रहने का आदेश दिया हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि माहौल खराब करने वाली किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



मृतक कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) टेलरिंग की दुकान चलाते थे। हत्यारे उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने आए और उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक ने 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया। हमले का वीडियो भी बनाया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी भी ली है।






— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022



7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू



उदयपुर के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। इसमें धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भुपालपुरा और सवीना थाना क्षेत्र शामिल हैं। धारा 144 भी लागू है। आरोपियों ने वीडियो के जरिए PM नरेंद्र मोदी तक को धमकी दे डाली। दोनों आरोपी रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस को राजसमंद के भीम से शाम 7 बजे गिरफ्तार किया गया। दोनों उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं।




udaipur

गौस मोहम्मद (बाएं) और रियाज।




यह है पूरा मामला



उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र (Dhanmandi police station area) के मालदास स्ट्रीट में एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गला रेतकर (cut throat) हत्या (murder) कर दी। जानकारी के मुताबिक, मृतक ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया था। इससे गुस्साए आरोपियों ने उसके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। दिल दहला देने वाली इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया। इस घटना के बाद हिंदू संगठन में आक्रोश है। युवक की हत्या मोहम्मद रियाद (Mohammad Riyadh) और मोहम्मद नाम के दो आरोपियों ने तलवार से गला रेत कर की है। इस मामले में आरोपियों ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली है। हत्यारों ने पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया। शहर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद रहेगा। हमलावर दिनदहाड़े उसकी दुकान में घुसे, तलवार से कई वार किए। आरोपियों ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। मृतक के परिवारवालों ने सरकार से 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी की डिमांड की है।




— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 28, 2022



परिजन ने क्या कहा



परिजन ने बताया कि कन्हैयालाल गोर्वधन विलास इलाके का रहने वाला था। 10 दिन पहले उन्होंने नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके बाद से समुदाय विशेष के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। कन्हैयालाल लगातार धमकियों से परेशान था। 6 दिनों से उसने अपनी टेलर्स की दुकान भी नहीं खोली थी। उसे पुलिस को धमकियां देने वाले युवकों के बारे में नामजद रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने उसे थोड़े दिन संभलकर रहने की चेतावनी भी दी थी। घटना की खबर लगते ही कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी मनोज चौधरी मौके पर पहुंचे। शहर के 5 इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए हैं। लोग मौके पर प्रदर्शन करने भी पहुंचे हैं। 



राजस्थान के सीएम ने किया ट्वीट



सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड की भर्त्सना करता हूं। इस हत्याकांड में पुलिस तह तक जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने लिखा कि माहौल खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मेरी लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें।



गहलोत ने ये भी कहा- कोई किसी का मर्डर कर दे, ये बहुत दुखद, चिंताजनक है। पूरे देश के अंदर तनाव का माहौल बन गया है। मोदी जी-शाह जी को लगातार इस बारे बोल रहा हूं। हम लोग बोलते हैं तो फर्क पड़ता है। प्रधानमंत्री बोलेंगे तो ज्यादा फर्क पड़ेगा। वो सामने आएं और कहें कि हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे। 



बीजेपी ने आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की



वहीं इस मामले पर बीजेपी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Leader of Opposition Gulab Chand Kataria) ने कहा कि उदयपुर में हृदय विदारक घटना हुई है।  इसके पीछे कोई गैंग है। मेरी सीएम से बात हुई। इन लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। कटारिया ने आगे कहा कि मेरी एसपी और कलेक्टर के अलावा वहां की जनता से बात भी बात हुई है। घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी SP को फोन कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही।




— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) June 28, 2022



शेयर ना करें वीडियो



इसके अलावा सीएम गहलोत ने जनता से हत्या की वीडियो को शेयर न करने की भी अपील की। उन्होंने कहा- "मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।"


CONGRESS Rajasthan राजस्थान BJP CM Ashok Gehlot सीएम अशोक गहलोत Udaipur उदयपुर murder Nupur Sharma नूपुर शर्मा Kanhaiya Lal कन्हैया लाल Dhanmandi police station area throat slit Mohammad Riyadh Leader of Opposition Gulab Chand Kataria धानमंडी थाना क्षेत्र गला काटा