UGC NET 2022 : आवेदन का आज अंतिम दिन, इंतजार न करें अभी कराएं रजिस्ट्रेशन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
UGC NET 2022 : आवेदन का आज अंतिम दिन, इंतजार न करें अभी कराएं रजिस्ट्रेशन

New Delhi. यूजीसी नेट ( UGC NET 2022 ) परीक्षा के लिए आवेदन की आज यानी 30 मई (सोमवार) को लास्ट डेट है। जिन कैंडिडेटस ने अभी तक यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं और जल्द से जल्द अपना फॉम भरें। उम्मीदवार आज शाम 5 बजे से पहले तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें इससे पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 20 मई थी। लेकिन बाद में यूजीसी नेट एप्लीकेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ाकर 30 मई 2022 तक कर दिया था।



इस दिन कर सकेंगे करेक्शन



उम्मीदवार अपने आवेदन में 31 मई और 1 जून को रात 9:00 बजे तक करेक्शन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारो के आवेदन में किसी तरह को सुधार होना है तो वे आधिकारिक वेबसाइट (website) के माध्यम से करेक्शन(correction)कर सकते हैं। दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षा संभावित रूप से जुलाई 2022 में आयोजित की जा सकती है।



ऐसे करें अप्लाई




  • ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।


  • रजिस्ट्रेशन for UGC NET -2022 लिंक पर क्लिक करें। 

  • New Registration पर क्लिक करें और फिर अपनी जानकारी डालें।  

  • Application form भरें और फिर मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।

  • फीस जमा करें, फिर उसे सबमिट कर दें, Application form सबमिट हो जाएगा।

  • इस समय हो सकता है UGC NET 2022 Exam



  • ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, एनटीए दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा जून में मर्ज किए गए चक्रों में एक साथ आयोजित करेगा। इससे पहले UGC ने इस बात का ऐलान किया था कि यूजीसी-नेट परीक्षा जून 2022 के पहले या दूसरे हफ्ते में आयोजित की जा सकती है।  



    दो शिफ्ट में होगी आयोजित 



    यूजीसी-नेट परीक्षा में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर का 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।


    new delhi exam application website वेबसाइट UGC NET 2022 correction यूजीसी नेट परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट एप्लीकेशन करेक्शन